बैतूल। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और आगामी त्यौहारों को सुरक्षा के तहत दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने फिर से चार दिन के लिए जिले को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. 1 अगस्त से 4 अगस्त तक जिले के सभी ब्लॉकों में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह की सार्वजनिक गतिविधियों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है और लोगों को अपने घरों में ही रहकर त्यौहार मनाने की समझाइशें दी गई है, ताकि त्यौहार की वजह से बाजारों में और सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से भीड़ ना बढ़ पाए.
कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि जिले में 1 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले के अंदर आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाजारों में किसी भी दुकानदार को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति भी नहीं होगी. इसके अलावा सिर्फ मेडिकल स्टोर्स और स्वास्थ्य से संबंधित संस्थानों को ही खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. यहां तक की चार दिनों तक पेट्रोल पंप भी पूरी तरह बंद रखे जाने की जानकारी मिल रही है.
सूत्रों से जानकारी मिली है, त्यौहारों में अनावश्यक रूप से ज्यादा भीड़ ना बढ़े, इसे दृष्टिगत रखते हुए चार दिन लॉकडाउन किए जाने का फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है, क्योंकि एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है. यह दोनों ही त्यौहार प्रमुखता से मनाए जाते हैं और इस दौरान बाजारों और गली, मोहल्लों और सड़कों पर भीड़ भी नजर आती है. चूंकि वर्तमान में जिले के सभी ब्लॉकों में कोरोना का संक्रमण अपना असर दिखा रहा है और ऐसे में संक्रमण और ज्यादा ना बढ़ पाए, इसके लिए प्रशासन द्वारा टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है. फिलहाल बैतूल जिले में अब 218 कोरोना के मरीज मिल चुके है.