ETV Bharat / state

बैतूल: एक साथ 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बैतूल जिले के एक स्कूल में कोरोना के एक नहीं बल्कि दस मामले सामने आए हैं. स्कूल की 10 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव आई है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:45 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी के शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना के दस मामले सामने आए हैं. स्कूल की 10 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद छात्रों और परिजनों में हड़कंप मच गया है. सभी 9वीं से 12 की छात्राएं है. इनके 13 जनवरी को सैंपल लिए गए थे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके पॉजिटिव आने की सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी गई है. हालांकि कोरोना के कारण स्कूल में छात्राओं को अल्टरनेट बुलाया जा रहा था.

राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल पिछले दिनों से लगना शुरू हुए हैं. इनमें छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर स्कूल की कक्षाएं संचालित की जा रही है. राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर कक्षाओं का संचालन मुसीबत बन गया है. शाहपुर के शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय में भी 50 फीसदी बच्चों के आधार पर हर दिन अलग-अलग बच्चों को स्कूल बुलवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निर्देशों पर 13 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय की 12 वीं की 25 छात्राओं का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल आकर लिया था. इनकी रिपोर्ट शनिवार को आने के बाद हड़कंप मचा है.

दरअसल जिला मुख्यालय से शाहपुर के बीएमओ डॉक्टर गौरव जयंत को भी अवगत कराया गया था. उन्होंने स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र नामदेव को मोबाईल पर सूचना दी है. प्राचार्य को सूचना मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है. प्राचार्य ने इसकी इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को दी जा चुकी है. इन्हें आगामी 14 दिनों के लिए स्कूल न बुलाने की स्वास्थ्य विभाग की सलाह को प्राचार्य द्वारा परिजनों को अवगत कराया जा रहा है. सभी छात्राएं शाहपुर ब्लॉक के टेमरू, आमढाना रामपुर रैय्यत, काटावाड़ी, पलासपानी, भैयावाड़ी, खोखरा की है.

13 जनवरी को 50 छात्राएं आई थी स्कूल

13 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय शाहपुर की 10वीं और 12वीं की कुल 50 छात्राएं स्कूल आने के बावजूद केवल 12 वीं कक्षा की छात्राओं के ही सैंपल लिए थे. उस दिन स्कूल आने वाली 10वीं कक्षाओं की छात्राओं का सैंपल नहीं लिया था, चूंकि कक्षाएं अल्टरनेट 25-25 छात्राओं को स्कूल बुलवाकर संचालित की जा रही है, इसलिए भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग से 13 जनवरी को 12 कक्षा की 10 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी गई है. हम इनके परिजनों को स्कूल न भेजने के लिए सूचना दे रहे हैं. 14 जनवरी को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी के शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय में कोरोना के दस मामले सामने आए हैं. स्कूल की 10 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद छात्रों और परिजनों में हड़कंप मच गया है. सभी 9वीं से 12 की छात्राएं है. इनके 13 जनवरी को सैंपल लिए गए थे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके पॉजिटिव आने की सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी गई है. हालांकि कोरोना के कारण स्कूल में छात्राओं को अल्टरनेट बुलाया जा रहा था.

राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूल पिछले दिनों से लगना शुरू हुए हैं. इनमें छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर स्कूल की कक्षाएं संचालित की जा रही है. राज्य शासन के निर्देशों के आधार पर कक्षाओं का संचालन मुसीबत बन गया है. शाहपुर के शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय में भी 50 फीसदी बच्चों के आधार पर हर दिन अलग-अलग बच्चों को स्कूल बुलवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि निर्देशों पर 13 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय की 12 वीं की 25 छात्राओं का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल आकर लिया था. इनकी रिपोर्ट शनिवार को आने के बाद हड़कंप मचा है.

दरअसल जिला मुख्यालय से शाहपुर के बीएमओ डॉक्टर गौरव जयंत को भी अवगत कराया गया था. उन्होंने स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र नामदेव को मोबाईल पर सूचना दी है. प्राचार्य को सूचना मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है. प्राचार्य ने इसकी इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को दी जा चुकी है. इन्हें आगामी 14 दिनों के लिए स्कूल न बुलाने की स्वास्थ्य विभाग की सलाह को प्राचार्य द्वारा परिजनों को अवगत कराया जा रहा है. सभी छात्राएं शाहपुर ब्लॉक के टेमरू, आमढाना रामपुर रैय्यत, काटावाड़ी, पलासपानी, भैयावाड़ी, खोखरा की है.

13 जनवरी को 50 छात्राएं आई थी स्कूल

13 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय शाहपुर की 10वीं और 12वीं की कुल 50 छात्राएं स्कूल आने के बावजूद केवल 12 वीं कक्षा की छात्राओं के ही सैंपल लिए थे. उस दिन स्कूल आने वाली 10वीं कक्षाओं की छात्राओं का सैंपल नहीं लिया था, चूंकि कक्षाएं अल्टरनेट 25-25 छात्राओं को स्कूल बुलवाकर संचालित की जा रही है, इसलिए भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग से 13 जनवरी को 12 कक्षा की 10 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दी गई है. हम इनके परिजनों को स्कूल न भेजने के लिए सूचना दे रहे हैं. 14 जनवरी को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.