बैतूल। पट्टन के नवोदय विद्यालय में एक छात्र के साथ एक टीचर द्वारा जूते से मारपीट की गई थी. इस मामले में सवा महीने बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. मुलताई पुलिस अब तक आरोपी शिक्षकों पर मामला दर्ज नहीं किया है. बच्चा और उसके पालक इस मामले को लेकर घोड़ाडोंगरी पुलिस, मुलताई पुलिस और एसपी से शिकायत कर चुके हैं.
कई जगहों पर की शिकायत : छात्र के पिता जय नागवंशी ने बताया कि शिक्षक द्वारा मेरे बेटे के साथ बेरहमी से जूतों से मारपीट की गई. मामले की शिकायत पुलिस थाने एवं एसपी से करने के बावजूद आरोपी शिक्षकों पर मामला दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस मामले में कार्रवाई ना कर आरोपियों को संरक्षण दे रही है. इस मामले में अब आईजी से मिलकर शिकायत करने की बात कह रहे हैं. पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है कि जिले में सुलभ न्याय मिलने की बात कही जा रही है, लेकिन उन्हें एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए महीनों थाना- थाना घूमना पड़ रहा है.
क्या था मामला : पट्टन के नवोदय विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्र निवासी घोड़ाडोंगरी ने शिकायत में बताया था कि बीते 29 मार्च को रात में खाना खाने के बाद हाउस में विद्यार्थियों की हाजिरी ले रहा था. तब दूसरे हाउस का विद्यार्थी मेरे हाउस में आया था. उसी दौरान शिक्षक गुर्जर आए और उन्होंने दूसरे हाउस से आए विद्यार्थी से पूछा कि इस हाउस में तुम्हें किसने बुलाया है तो विद्यार्थी ने मेरे द्वारा हाउस में बुलाने की बात कही. मैंने उस विद्यार्थी को नहीं बुलाया था. (Teacher beat student in Navodaya school) (FIR not registered for a month)