बैतूल। आमला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों हो रही है. जिनके माध्यम से हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं आमला के 17 वार्ड के गुरुनानक वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें पोषण मटका पोषण प्रसाद की थाली सजाकर हितग्राहियों को पोषण तत्वों से जुड़ी जानकारियां दी है. साथ ही संतुलित आहार को लेने को भी समझाया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने व्यक्तिगत तौर पर महिलाओं को समझाइश भी दी.
हितग्राहियों को बताया गया सोशल कि डिस्टेंसिंग का नियम से पालन करे, कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाए इसके साथ ही कोरोना को लेकर जागरूक किया गया है. कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए भी मौजूद थी. आमला के बोरदेही सेक्टर के हरन्या स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने व्यक्तिगत तौर पर भी महिलाओं को समझाइश दी. हितग्राहियों को बताया गया सोशल डिस्टेसिंग का नियम से पालन करे. कोरोना वायरस से बचाव के मास्क लगाए कोरोना को लेकर जागरूक किया गया है. कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना रावत, कला विजयकर वंदना पंडोले मौजूद थी. आमला के बोरदेही सेक्टर के हरन्या स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया है.