ETV Bharat / state

PM Modi Rally Betul : पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना "इन्हें देश में बना सामान नहीं दिखता, मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं" - कांग्रेसियो की विदेश से मिलीभगत

मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें देश में बनी चीजें नहीं दिखती. विदेशी सामान देश में बेचने की वकालत करते हैं. ये लोग देसी प्रोडक्ट को कमतर आंकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं. PM Modi Rally Betul PM Modi Rally Betul

PM Modi Rally Betul
कांग्रेसियों को नई बीमारी लग गई है, इन्हें खास शौक भी चढ़ गया है
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 4:04 PM IST

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ''एमपी का यह विधानसभा चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और खुले हाथों से लोगों की तिजोरियां लूटने से रोकने के लिए है. सबको पता है कि कांग्रेस कैसे चोरी और लूट करती है." पीएम मोदी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के एक खास शौक और बीमारी के बारे में भी जिक्र किया. "कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां ना देखने की बीमारी हो गई है. पता लगाना होगा कि विदेश से लाकर ये कौन सा चश्मा पहन रहे हैं. जिससे इन्हें भारतीयों के काम नजर नहीं आते.

  • कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर सिर्फ अपनी तिजोरी भरी है, लेकिन भाजपा उनके श्री अन्न को दुनियाभर के बाजारों में पहुंचा रही है। pic.twitter.com/xaVSwVE8Nu

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश लोकल के लिए वोकल : मोदी ने कहा कि 1 करोड़ मोबाइल फोन आज भारत बनाकर एक्सपोर्ट करता है. आज देश लोकल के लिए वोकल हुआ है. भारतीयों के बने उत्पाद लोग भारत में खूब खरीद रहे हैं. यही नहीं विदेश में भी अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली में पौने 4 लाख करोड़ की खरीदी लोगों ने की, जो देश में बनी चीजें थीं. इस बार बाहर के 1 लाख करोड़ रुपए के विदेश माल नहीं बिक पाए, क्योंकि लोग अपने देश का माल खरीदना शुरू कर चुके हैं. PM Modi Rally Betul

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कांग्रेसियों की विदेश से मिलीभगत : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विदेश से इन लोगों की क्या साठगांठ है कि वो विदेशी सामान देश में बेचने की वकालत करते हैं. क्या उनके पेट में दर्द है कि वो देसी प्रोडक्ट को कमतर आंकते हैं. राहुल गांधी के 'मेड-इन-चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं. पीएम ने कहा कि एमपी के बैतूल को वुडेन क्लस्टर के रुप में विकसित किया जा रहा है. फर्नीचर का वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट तैयार होगा. आदिवासियों की कला और संस्कृति के साथ ही उनकी धरोहर को बीजेपी की सरकार सहेजने का काम कर रही है. एमपी में पहली बार माताएं और बहनें बीजेपी की जीत के लिए दिन-रात लगी हुई हैं. घर-घर जाकर और बूथ तक वो उनके संदेश को पहुंचाने में जुटी हैं. PM Modi Rally Betul

ये खबरें भी पढ़ें...

हार मान चुके हैं कांग्रेस नेता : मोदी ने कहा कि बीजेपी को रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने अपनी हार मानकर भगवान भरोसे छोड़ दिया है. साधु महात्‍माओं के पास कांग्रेसी पहुंच रहे हैं. अब कांग्रेस के पुराने लोग नजर नहीं आते. वे आधे अधूरे मन से जा रहे हैं. कांग्रेस अब मान चुकी है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के छूठे वादे नहीं टिकने वाले. पूरी दुनिया मानती है मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी. मोदी नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ हूं, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. PM Modi Rally Betul

बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ''एमपी का यह विधानसभा चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और खुले हाथों से लोगों की तिजोरियां लूटने से रोकने के लिए है. सबको पता है कि कांग्रेस कैसे चोरी और लूट करती है." पीएम मोदी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के एक खास शौक और बीमारी के बारे में भी जिक्र किया. "कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां ना देखने की बीमारी हो गई है. पता लगाना होगा कि विदेश से लाकर ये कौन सा चश्मा पहन रहे हैं. जिससे इन्हें भारतीयों के काम नजर नहीं आते.

  • कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर सिर्फ अपनी तिजोरी भरी है, लेकिन भाजपा उनके श्री अन्न को दुनियाभर के बाजारों में पहुंचा रही है। pic.twitter.com/xaVSwVE8Nu

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश लोकल के लिए वोकल : मोदी ने कहा कि 1 करोड़ मोबाइल फोन आज भारत बनाकर एक्सपोर्ट करता है. आज देश लोकल के लिए वोकल हुआ है. भारतीयों के बने उत्पाद लोग भारत में खूब खरीद रहे हैं. यही नहीं विदेश में भी अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली में पौने 4 लाख करोड़ की खरीदी लोगों ने की, जो देश में बनी चीजें थीं. इस बार बाहर के 1 लाख करोड़ रुपए के विदेश माल नहीं बिक पाए, क्योंकि लोग अपने देश का माल खरीदना शुरू कर चुके हैं. PM Modi Rally Betul

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कांग्रेसियों की विदेश से मिलीभगत : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विदेश से इन लोगों की क्या साठगांठ है कि वो विदेशी सामान देश में बेचने की वकालत करते हैं. क्या उनके पेट में दर्द है कि वो देसी प्रोडक्ट को कमतर आंकते हैं. राहुल गांधी के 'मेड-इन-चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं. पीएम ने कहा कि एमपी के बैतूल को वुडेन क्लस्टर के रुप में विकसित किया जा रहा है. फर्नीचर का वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट तैयार होगा. आदिवासियों की कला और संस्कृति के साथ ही उनकी धरोहर को बीजेपी की सरकार सहेजने का काम कर रही है. एमपी में पहली बार माताएं और बहनें बीजेपी की जीत के लिए दिन-रात लगी हुई हैं. घर-घर जाकर और बूथ तक वो उनके संदेश को पहुंचाने में जुटी हैं. PM Modi Rally Betul

ये खबरें भी पढ़ें...

हार मान चुके हैं कांग्रेस नेता : मोदी ने कहा कि बीजेपी को रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने अपनी हार मानकर भगवान भरोसे छोड़ दिया है. साधु महात्‍माओं के पास कांग्रेसी पहुंच रहे हैं. अब कांग्रेस के पुराने लोग नजर नहीं आते. वे आधे अधूरे मन से जा रहे हैं. कांग्रेस अब मान चुकी है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के छूठे वादे नहीं टिकने वाले. पूरी दुनिया मानती है मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी. मोदी नर्मदा का पानी पीकर बड़ा हुआ हूं, हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. PM Modi Rally Betul

Last Updated : Nov 14, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.