बैतूल। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बैतूल के भैंसदेही नगर पंचायत के एक तालाब में सैकड़ों मछिलयों के मरने से हड़कंप मच गया है. भैंसदेही मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरहापुर गांव के तालाब में अचानक एक-एक कर सैंकड़ों मछलियां मर गई. अचानक मछलियों के मरने से गांव में दहशत फैल गई.
ग्रामीणों के अनुसार तालाब में जहरीला पदार्थ डालने की आशंका जाहिर की जा रही है. वहीं ग्रामीण अपने अलग-अलग तर्क लगा रहे हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है की पानी गंदा होने की वजह से भी मछलियों की मौत हो रही है. फिलहाल अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है. मछलियों के मरने की घटना देख तत्काल ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक मात्र तालाब में 14 मई यानि गुरुवार को एक-एक कर सैंकड़ों की तादात में मछली मरने लगी. मछलियों के मरने के सिलसिले को देख ग्रामीण परेशान हो गए. घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई, लेकिन लॉकडाउन के बावजूद भी तालाब पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसके बाद रोजगार सहायक संदीप मगरदे ने लोगों से घर जाने के लिए कहा और प्रशासन को इस मामले की सूचना दी.
इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने बताया की पीएचई विभाग और मत्स्य विभाग को इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए सैंपल लिए.