बैतूल। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की एएनएम अब ऑनलाइन काम करेंगी. जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में शनिवार को बीएमओ डॉ संजीव शर्मा और पीसीएम प्रकाश मकोड़े ने ब्लॉक की सभी एएनएम को टेबलेट वितरित कर अनमोल एप का प्रशिक्षण दिया.
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग के साथ ही अच्छा बनाने के लिए ब्लॉक की एएनएम को अपडेट किया जा रहा है. इसके चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी एएनएम को टैबलेट दिए जा रहे हैं. इस पर वह अनमोल एप के माध्यम से गर्भवती व शिशुओं से संबंधित ब्योरा आरसीएच (री-प्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ) पोर्टल पर भेज सकते हैं. सरकार महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है. गर्भवती महिलाओं के साथ ही नवजातों का ख्याल रखने वाली एएनएम की सक्रियता बढ़ाने के लिए उन्हें हाईटेक किया जा रहा है.
बांटे गए टैबलेट
गर्भवती और नवजात के सर्वे के आंकड़ों को एएनएम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ही रजिस्टर में दर्ज कर पाती हैं. ऐसे में जिले तक डाटा पहुंचने में काफी समय लग जाता है. उनके कार्यकलापों की भी जानकारी नहीं हो पाती ओ है. सरकार ने कार्यों में तेजी लाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी एएनएम को टैबलेट वितरित किया गया हैं. जिससे एएनएम पूरा डाटा मौके पर आसानी से फीड कर सकेंगी.
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा व्यापक सुधार
बीसीएम प्रकाश मकोड़े ने बताया कि टैबलेट मिलने के बाद एएनएम को दिन में किए गए कार्यों का विवरण शासन द्वारा तैयार अनमोल एप के माध्यम से आरसीएच पोर्टल पर फीड करना होगा. मुख्यालय से लेकर आला अधिकारी इसकी आसानी से मॉनीटरिंग कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल समय पर हो. टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी न हो. गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही पूरी निगरानी हो सके, इसके लिए अनमोल एप बनाया गया है. सभी एएनएम टैबलेट पर पूरा डाटा फीड करेंगी.