बैतूल। वैसे तो दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन एमपी में ठंड के बीच बारिश का दौर भी जारी है. हालांकि कपकपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश देखने मिल रही है. ऐसा ही आलम बैतूल जिले में पिछले चार दिन से देखने मिल रहा है. जहां रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिले में बीती रात से बारिश लगातार बारिश जारी है. वहीं मावठे की बारिश से सतपुड़ा डैम का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है.
सतपुड़ा डैम में छोड़ा गया पानी: प्रदेश के प्रमुख डैम में से एक सतपुड़ा डैम की क्षमता 1433 फीट है. इस लेवल को मेंटेन करने नवंबर माह के आखिरी दिनों में तीन दिनों तक लगातार एक-एक गेट एक-एक फीट की ऊंचाई पर खोलने पड़े हैं. डैम प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डैम का लेवल मेंटेन करने एक गेट एक फीट की ऊंचाई पर खोला गया. इस दौरान तवा नदी में सतपुड़ा डैम से प्रति सेकंड करीब 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
नवंबर माह के आखिर में 66 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज: सतपुड़ा डैम से पानी छोड़ते ही निकली नदियों के रपटों पर बाढ़ का पानी आ गया. इसके चलते ग्रामीणों को नदी पार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. गुरुवार देर रात हुई जोरदार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफन पर आ गए हैं. जबकि शुक्रवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा. नवंबर माह के आखिरी तीन दिनों में 66 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. बेमौसम हो रही इस बारिश से कई किसानों की फसलें भी खराब हो गई है.
एमपी के इन जिलों में हुई बारिश: पिछले 24 घंटे में एमपी के खजुराहो में 17 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि उमरिया में 11.7 और टीकमगढ़ में 11 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा सीधी, जबलपुर, नौगांव, रीवा, सतना, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम,जबलपुर, खंडवा, भोपाल, बैतूल, मंडला, सागर और बैतूल में भी बारिश हुई है.