बैतूल (PTI)। केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली शुक्रवार को बैतूल पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए गए वादे का खूब मजाक बनाया. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि "कांग्रेस को अगर मौका मिला तो वो देश को भी बेच देगी. मंत्री तेली ने पेट्रो उत्पादों को GST में शामिल करने की भी हिमायत की है." मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने देश में 9 साल में हुए विकास को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.
कांग्रेस पर मंत्री तेली का तंज: बैतूल पहुंचे केंद्रीय मंत्री तेली ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पेट्रो उत्पाद जीएसटी में आना चाहिए. आज हर राज्य में अलग-अलग रेट है. प्रधानमंत्री की इच्छा है कि यह जीएसटी में आए. जीएसटी काउंसिल में इस विषय को उठाया गया है. पीएम की इच्छा है कि पूरे देश में पेट्रोल उत्पाद के रेट एक जैसे हों. हम भी चाहते हैं कि तेल जीएसटी में लाना चाहिए." पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर मंत्री तेली ने कहा कि "ईंधन का एक प्रमुख हिस्सा आयात किया जाता है. इसकी दरें 3 तेल विपणन फर्मों द्वारा तय की जाती है जो गैस की कीमतें भी तय करती हैं. इनमें से 83 प्रतिशत विदेशों से खरीदी जाती है."
कई क्षेत्र में सरकार करेगी इंवेस्ट: मध्यप्रदेश के बीना में स्थित रिफाइनरी में केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर रही है, जिससे राज्य में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा. मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही थी. इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी सरकार इंवेस्ट करेगी. इस पत्रकार वार्ता में सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला भी मौजूद थे.
पढ़ें ये खबरें... |
मोदी सरकार में कई चीजें मिलीं: इस कार्यक्रम में मंत्री तेली और बैतूल लोकसभा सांसद डीडी उइके ने कहा कि "मोदी के 9 साल के शासन में गरीबों के लिए 3.5 करोड़ घर बनाए गए. 11.72 करोड़ शौचालय बनाए गए और 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है. उज्जवला योजना के तहत 9.06 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में आवंटित किए गए. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. 93,000 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं और 23.02 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान की जा रही है."