बैतूल। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने फील्ड ऑफिसर को कलेक्ट्रेट ऑफिस में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंत्यावसायी योजना का फील्ड ऑफिसर 2,500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है.
क्या था मामला
मुलताई के आशीष पाटिल ने 2018 में पोल्ट्री फार्म के लिए अंत्यावसायी योजना के तहत 8 लाख रुपए का लोन लिया था. सब्सिडी की राशि 25,000 पास करवाने के लिए फील्ड ऑफिसर उमेश जैन ने 10 प्रतिशत यानी 2,500 की राशि की मांगी थी. पीड़ित आशीष पाटिल रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल को की थी. फरयादी ने अधिकारियों को कॉल रिकॉर्डिंग भी दिया था, जिसके बाद लोकायुक्त ने फील्ड ऑफिसर को रिश्वत लेते धर दबोचा. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.