बैतूल। बीजेपी के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने जिला कार्यालय विजय भवन में प्रेस वार्ता की. खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया. जिसमें कृषि और स्वास्थ्य पर विषेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी होने के बावजूद करदाताओ पर कोई अतिरिक्त बोझ नही डाला गया है.
जो सदन के नियमों को ठोकर मारे वो माफी लायक नहीं: राकेश सिंह
रिकॉर्डतोड़ बजट
रेलवे ने 110055 करोड़ रूपए और सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 118101 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया है, खंडेलवाल ने कहा कि एजीओ और राज्य सरकारों की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलो की शुरूआत होगी. वहीं आदिवासी क्षेत्रों में साढ़े सात सौ एकलव्य माॅडल स्कूलों में सुविधाओ का विस्तार होगा. बजट में किसानों का विषेष ध्यान रखा गया है ताकि उनकी आय दोगुनी हो.