बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में किसानों को फसल बीमा राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 10 किसानों को वितरण कर फसल बीमा की जानकारी दी गई.
घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के सीईओ दानिश खान, कृषि विस्तार अधिकारी एनएस सरयाम ने किसानों को फसल बीमा राशि का वितरण किया.
जनपद सीईओ दानिश अहमद खान ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील में 2 हजार 838 किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला है. इन किसानों को एक करोड़ 71 लाख 98 हजार 249 रुपए फसल बीमा मिला है.
2 हजार 126 किसानों को मक्का का फसल बीमा मिला है. 704 किसानों को धान का फसल बीमा मिला है. 8 किसानों को उड़द का फसल बीमा मिला है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में बीमा राशि ट्रांसफर की जा रही है.