ETV Bharat / state

टोल के पास खड़े ट्रक में ड्राइवर का मिला शव, हार्ट अटैक से मौत की आशंका - ट्रक ड्राइवर मृत अवस्था में पाया गया

नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर स्थित टोल नाके पर एक ट्रक ड्राइवर मृत अवस्था में पाया गया. ट्रक ड्राइवर छिंदवाड़ा से तरबूज लेकर इंदौर जा रहा था.

Dead body of driver found in truck parked near toll
टोल के पास खड़े ट्रक में ड्राइवर का मिला शव
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:11 PM IST

बैतूल। मिलानपुर टोल नाके के पास खड़े ट्रक में सुबह ड्राइवर मृत अवस्था में पाया गया. टोलकर्मियों की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर स्थित टोल नाके पर बीती रात एक ट्रक छिंदवाड़ा से तरबूज लेकर इंदौर जा रहा था. रात साढ़े बारह बजे टोल नाका क्रास किया था और ट्रक ड्राइवर भगवान सिंह ने टोल के पास ही बने शौचालय के पास ट्रक खड़ा कर दिया और ट्रक में ही सो गया. क्लीनर सोहनलाल पंजाबी ट्रक के समीप ही सो गया था. सुबह जब सोहन लाल ने ड्राइवर को सुबह उठाया तो ड्राइवर उठा ही नहीं. टोल नाके की एंम्बुलेंस के डॉक्टर ने चेक किया तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. तब टोल कर्मियों की सूचना पर एएसआई जे पी यादव टीम के साथ पहुंचे और ट्रक ड्राइवर के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. ट्रक ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है.

बैतूल। मिलानपुर टोल नाके के पास खड़े ट्रक में सुबह ड्राइवर मृत अवस्था में पाया गया. टोलकर्मियों की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमाटर्म के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर स्थित टोल नाके पर बीती रात एक ट्रक छिंदवाड़ा से तरबूज लेकर इंदौर जा रहा था. रात साढ़े बारह बजे टोल नाका क्रास किया था और ट्रक ड्राइवर भगवान सिंह ने टोल के पास ही बने शौचालय के पास ट्रक खड़ा कर दिया और ट्रक में ही सो गया. क्लीनर सोहनलाल पंजाबी ट्रक के समीप ही सो गया था. सुबह जब सोहन लाल ने ड्राइवर को सुबह उठाया तो ड्राइवर उठा ही नहीं. टोल नाके की एंम्बुलेंस के डॉक्टर ने चेक किया तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. तब टोल कर्मियों की सूचना पर एएसआई जे पी यादव टीम के साथ पहुंचे और ट्रक ड्राइवर के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. ट्रक ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.