बैतूल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी दी है. गुरुवार को भी कंगना रनौत को कांग्रेसियों ने अल्टीमेटम दिया था, अब एक बार फिर कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर कंगना रनौत आज किसानों के मुद्दे पर माफी नहीं मांगती हैं तो वे शनिवार को बैतूल के सारणी पहुंचकर उनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं होने देंगे. इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैतूल के चिचोली में एसपी को भी ज्ञापन सौंपा है.
कंगना की फिल्म की शूटिंग रोकेंगे कांग्रेसी ?
कांग्रेसियों का कहना है कि कंगना रनौत ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादियों की संज्ञा दी है जो कि किसानों का अपमान है और हम किसानों का इस तरह से अपमान नहीं होने देंगे. उन्होंने इसके लिए कंगना रनौत से माफी मांगने की मांग की है, अपने ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि कंगना अगर माफी नहीं मांगती हैं तो वह बैतूल के चिचोली से सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टरों की रैली निकालकर पहले बैतूल पहुंचेंगे, जहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बैतूल से सारणी जाएंगे जहां कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैंं, हम उनकी फिल्म की शूटिंग रोक देंगे.
'कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी'
कांग्रेस द्वारा उन्हें फिल्म की शूटिंग करने से रोकने की खबर सामने आने के बाद कंगना रनौत ने इस खबर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा, 'मुझे नेतागिरी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, लेकिन लगता है कि कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी.'
कंगना रनौत पर FIR दर्ज करने की मांग, किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को दिलाया भरोसा
कंगना, मत डरना
प्रदेश में धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग में भाग ले रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का साथ मिला है. कथित तौर पर कांग्रेसियों से मिली धमकी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं खुद उनसे बात करूंगा. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश सरकार कंगना के साथ है. किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी से नाराज कुछ कांग्रेसियों ने फ़िल्म की शूटिंग रोकने के लिए आवदेन दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वो अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं. किसी भी हालत में राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जायगी.
'कंगना, डरना मत': सरकार तुम्हारे साथ है, घबराने की कोई जरूरत नहीं
प्रशासन ने शूटिंग स्थल पर बढ़ाई सुरक्षा
कांग्रेसियों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. साथ ही फिल्म अभिनेत्री की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने कोल हैंडलिंग प्लांट समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया है. सारणी टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने चर्चा में कहा कि कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बल का इंतजाम किया गया है. व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है, प्रदर्शन शांति और संयम से हो तो बेहतर होगा. कोल हैंडलिंग प्लांट के भीतर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.