ETV Bharat / state

Betul News: तवा नदी में नहाने गये दो बच्चे डूबे, लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव - बैतूल में दो बच्चे तवा नदी में डूबे

बैतूल जिले में दो बच्चों की तवा नदी में डूबने से मौत हो गई है. ये दोनों बच्चे नदी में नहाने के लिए गये थे. लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद इनका शव मिल पाया है.(Betul two children died by drowning)

Betul two children died by drowning in Tawa river while bathing
तवा नदी में नहाने गये दो बच्चे डूबे
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:12 AM IST

बैतूल। बैतूल जिले में तवा नदी में नहाने के लिए गए दो बच्चे नदी में डूब गए. लगातार चले सर्च ऑपरेशन में 22 घंटे में एक बच्चे का शव मिला और 36 घंटे बाद दूसरे बच्चे का शव मिला है.

लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव: बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को शाम 5 बजे के दौरान तवा नदी में नहाने गए 11 साल के राजीव मरकाम और 9 साल का पीयूष मर्सकोले डूब गए थे. उन्हीं के साथ गए राजवीर ने घर जाकर बताया कि दोनों नदी में डूब गए हैं. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीईआरएफ की 15 सदस्यीय टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. (Betul two children drowned in Tawa river)

MP Shajapur School Bus: भारी बारिश के बीच नाले में डूबने लगी 50 बच्चों से भरी स्कूल बस, फरिश्ता बनकर आए ग्रामीण और फिर...देखें LIVE Video

टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को जहां राजीव का शव मिल गया था, वहीं मंगलवार की सुबह पीयूष का शव नदी किनारे थर्रा घाट के पास तैरता हुआ पाया गया. दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को उनका सौंप दिए गया है. (Betul two children died by drowning)

शिव नारायण मुकाती, टीआई शाहपुर का कहना है कि- " रविवार को शाम 5 बजे के दौरान राजीव और पीयूष नाम के बच्चे तवा नदी में नहाने के लिए गए थे. नदी में पहले पीयूष डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए राजीव भी चला गया. दोनों के गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. दोनों के शव मिल गए हैं.

बैतूल। बैतूल जिले में तवा नदी में नहाने के लिए गए दो बच्चे नदी में डूब गए. लगातार चले सर्च ऑपरेशन में 22 घंटे में एक बच्चे का शव मिला और 36 घंटे बाद दूसरे बच्चे का शव मिला है.

लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव: बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार को शाम 5 बजे के दौरान तवा नदी में नहाने गए 11 साल के राजीव मरकाम और 9 साल का पीयूष मर्सकोले डूब गए थे. उन्हीं के साथ गए राजवीर ने घर जाकर बताया कि दोनों नदी में डूब गए हैं. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीईआरएफ की 15 सदस्यीय टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. (Betul two children drowned in Tawa river)

MP Shajapur School Bus: भारी बारिश के बीच नाले में डूबने लगी 50 बच्चों से भरी स्कूल बस, फरिश्ता बनकर आए ग्रामीण और फिर...देखें LIVE Video

टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को जहां राजीव का शव मिल गया था, वहीं मंगलवार की सुबह पीयूष का शव नदी किनारे थर्रा घाट के पास तैरता हुआ पाया गया. दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को उनका सौंप दिए गया है. (Betul two children died by drowning)

शिव नारायण मुकाती, टीआई शाहपुर का कहना है कि- " रविवार को शाम 5 बजे के दौरान राजीव और पीयूष नाम के बच्चे तवा नदी में नहाने के लिए गए थे. नदी में पहले पीयूष डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए राजीव भी चला गया. दोनों के गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. दोनों के शव मिल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.