ETV Bharat / state

बैतूल में गोंडवाना, समता, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित रुकने वाली 20 ट्रेनें 6 फरवरी तक कैंसिल, देखें पूरी सूची - बैतूल स्टापेज वाली ट्रेनें कैंसिल

20 Trains Canceled Till 6 February: यदि आप रेल से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो पहले एक नजर इस सूची पर डाल लें.आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर यार्ड मॉडलिंग के कारण 104 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें बैतूल स्टेशन पर रुकने वाली 20 ट्रेनें शामिल हैं.

20 Trains Canceled Till 6 February in Betul
बैतूल में रुकने वाली 20 ट्रेनें 6 फरवरी तक कैंसिल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 6:06 PM IST

बैतूल। यदि आप 6 फरवरी के पहले रेल से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा. रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल की हैं. आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर यार्ड मॉडलिंग के कारण 104 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इनमें बैतूल स्टेशन पर रुकने वाली 20 ट्रेनें शामिल हैं.ये सभी ट्रेनें 6 फरवरी तक रद्द रहेंगी. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बैतूल में रुकने वाली ये ट्रेनें रद्द

  • 1. ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 10 ,12, 17 ,19 ,24, 26, 31 जनवरी एवं 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 2. ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन से कन्याकुमारी यह ट्रेन 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी 3 एवं 5 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 3. ट्रेन क्रमांक 12643 स्वर्ण जयंती त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन की ओर चलने वाली ट्रेन 9,16,23 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 4. ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम 12 ,19 ,26 जनवरी एवं 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 5. ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम निजामुद्दीन 6,13,20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 6. ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन एर्नाकुलम 9,16, 23,30 जनवरी एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 7. ट्रेन क्रमांक 12647 कांगो कोयंबटूर निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह 21 ,28 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 8. ट्रेन क्रमांक 12648 कांगो निजामुद्दीन से कोयंबटूर 24 एवं 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 9. ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन 8, 12, 15 ,19 एवं 29 जनवरी को तथा 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 10. ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम 10, 14 ,17, 21 एवं 31 जनवरी तथा 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 11. ट्रेन क्रमांक 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 9 ,10, 13, 14 ,16, 17 ,18, 20 ,21 ,23 ,24 ,25, 27 ,28 ,30 ,31 जनवरी एवं 1 3, 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 12. ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 11, 12 ,13 ,15 ,16, 18 ,19, 20 ,22, 23, 25, 26, 27 ,29 ,30 जनवरी एवं 1, 2 ,3, 5 ,6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 13. ट्रेन क्रमांक 16031 अंडमान एक्सप्रेस मद्रास से कटरा 10 ,11, 14, 17, 18 ,21, 24, 25, 28 ,31 जनवरी एवं 1,2,4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 14. ट्रेन क्रमांक 16032 अंडमान एक्सप्रेस कटरा चेन्नई 12 ,13, 16, 19, 20, 23 ,26, 27 ,30 जनवरी एवं 2,3, 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 15. ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर अमृतसर ट्रेन 21 जनवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 16. ट्रेन क्रमांक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर बिलासपुर ट्रेन 23 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 17. ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़ निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 24 ,25 ,26, 27 ,29, 31 जनवरी एवं 1 ,2 ,3 ,5 ,7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 18. ट्रेन क्रमांक 12410 निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन 22 ,23, 24 ,25 ,27, 29 ,30, 31 जनवरी एवं 1, 3 ,5 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 19. ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 28 एवं 30 जनवरी तथा 4 एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 20. ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 26 28 जनवरी एवं 4 फरवरी को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  • हैदराबाद से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली 12721 दक्षिण एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी आगरा ,मथुरा जंक्शन से ना जाकर आगरा ,मिथौली, गाजियाबाद रूट से 9 जनवरी से 3 फरवरी के बीच जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12722 दक्षिण एक्सप्रेस निजामुद्दीन से हैदराबाद यह ट्रेन निजामुद्दीन मथुरा आगरा के अपने प्रॉपर रूट से ना जाकर निजामुद्दीन गाजियाबाद, मिथौली, आगरा होकर 10 जनवरी से 4 फरवरी तक जाएगी.

ये भी पढ़ें:

बैतूल। यदि आप 6 फरवरी के पहले रेल से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा. रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल की हैं. आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर यार्ड मॉडलिंग के कारण 104 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इनमें बैतूल स्टेशन पर रुकने वाली 20 ट्रेनें शामिल हैं.ये सभी ट्रेनें 6 फरवरी तक रद्द रहेंगी. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बैतूल में रुकने वाली ये ट्रेनें रद्द

  • 1. ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 10 ,12, 17 ,19 ,24, 26, 31 जनवरी एवं 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 2. ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन से कन्याकुमारी यह ट्रेन 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी 3 एवं 5 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 3. ट्रेन क्रमांक 12643 स्वर्ण जयंती त्रिवेंद्रम से निजामुद्दीन की ओर चलने वाली ट्रेन 9,16,23 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 4. ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम 12 ,19 ,26 जनवरी एवं 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 5. ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम निजामुद्दीन 6,13,20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 6. ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन एर्नाकुलम 9,16, 23,30 जनवरी एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 7. ट्रेन क्रमांक 12647 कांगो कोयंबटूर निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह 21 ,28 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 8. ट्रेन क्रमांक 12648 कांगो निजामुद्दीन से कोयंबटूर 24 एवं 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • 9. ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन 8, 12, 15 ,19 एवं 29 जनवरी को तथा 2 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 10. ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम 10, 14 ,17, 21 एवं 31 जनवरी तथा 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 11. ट्रेन क्रमांक 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 9 ,10, 13, 14 ,16, 17 ,18, 20 ,21 ,23 ,24 ,25, 27 ,28 ,30 ,31 जनवरी एवं 1 3, 4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 12. ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 11, 12 ,13 ,15 ,16, 18 ,19, 20 ,22, 23, 25, 26, 27 ,29 ,30 जनवरी एवं 1, 2 ,3, 5 ,6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 13. ट्रेन क्रमांक 16031 अंडमान एक्सप्रेस मद्रास से कटरा 10 ,11, 14, 17, 18 ,21, 24, 25, 28 ,31 जनवरी एवं 1,2,4 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 14. ट्रेन क्रमांक 16032 अंडमान एक्सप्रेस कटरा चेन्नई 12 ,13, 16, 19, 20, 23 ,26, 27 ,30 जनवरी एवं 2,3, 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 15. ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर अमृतसर ट्रेन 21 जनवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 16. ट्रेन क्रमांक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर बिलासपुर ट्रेन 23 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 17. ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़ निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 24 ,25 ,26, 27 ,29, 31 जनवरी एवं 1 ,2 ,3 ,5 ,7 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • 18. ट्रेन क्रमांक 12410 निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन 22 ,23, 24 ,25 ,27, 29 ,30, 31 जनवरी एवं 1, 3 ,5 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 19. ट्रेन क्रमांक 12405 भुसावल निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 28 एवं 30 जनवरी तथा 4 एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • 20. ट्रेन क्रमांक 12406 निजामुद्दीन भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 26 28 जनवरी एवं 4 फरवरी को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  • हैदराबाद से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली 12721 दक्षिण एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह गाड़ी आगरा ,मथुरा जंक्शन से ना जाकर आगरा ,मिथौली, गाजियाबाद रूट से 9 जनवरी से 3 फरवरी के बीच जाएगी.
  • ट्रेन क्रमांक 12722 दक्षिण एक्सप्रेस निजामुद्दीन से हैदराबाद यह ट्रेन निजामुद्दीन मथुरा आगरा के अपने प्रॉपर रूट से ना जाकर निजामुद्दीन गाजियाबाद, मिथौली, आगरा होकर 10 जनवरी से 4 फरवरी तक जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 16, 2024, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.