बैतूल। आमला में हुए ट्रिपल मर्डर केस में नया ट्विस्ट है. जिस शख्स से सिरफिरे आशिक ने पिस्तौल खरीदी थी वो भी खुद को युवती का प्रेमी बता रहा है. सनकी आशिक ने अंधाधुंध फायरिंग कर प्रेमिका समेत तीन को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को भी शूट कर लिया था.
दरअसल, वारदात से पहले सनकी प्रेमी भानु ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने बताया था कि उसने एक युवक से पिस्तौल खरीदी है. अब वही युवक सामने आया है और दावा कर रहा है कि वो मारी गई युवती का प्रेमी था. उस युवक का कहना है कि 4 साल से युवती और वो एक-दूसरे से प्रेम करते थे. भानू ने उसे दो बार धमकाया भी था.
फिलहाल पुलिस ने उस युवक को गिरफ्त में ले लिया है. पूछताछ जारी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं. जिसमें पिस्तौल, जिंदा और खाली कारतूस बरामद किए गए. मृतकों के शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला में पोस्टमार्टम किया गया.
युवक का दावा- हम करने वाले थे शादी
बोड़खी निवासी इस युवक ने बताया- मैं बिजली और नल फिटिंग का काम करता हूं. वो मेरी स्कूल में जूनियर थी. 4 साल से हम एक-दूसरे से प्रेम करते थे. हम एक-दूसरे से शादी करने वाले थे. भानू ट्रक ड्राइवर था. भानू हम दोनों को बात करते देख नाराज होता था.उसने मुझे दो बार धमकाया भी था. उसने मुझे फंसाने के लिए ही वीडियो में मेरा नाम लिया है.
नाराज था भानु
जानकारी के मुताबिक, अपनी प्रेमिका से रिश्तों को लेकर सनकी आशिक भानु ठाकुर काफी परेशान था. बातें ठीक से नहीं हो पा रहीं थीं और उसकी दूसरे शख्स से नजदीकियां उसे खटक रही थीं. घटना से पहले भानु ने बाकायदा एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उसने अपनी प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाया था. वहीं हत्या से पहले भानु का अपनी प्रेमिका बरखा सोनी के मामा से विवाद भी हुआ था. जिसके बाद उसने 12 क्वार्टर स्थित बरखा सोनी के घर जाकर कई राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें प्रेमिका बरखा और उसके मामा बंटी सोनी को गोली मार दी.
गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला 18 वर्षीय लकी भी मौके पर जा पहुंचा. जहां भानु ने उसे भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. थोड़ी देर बाद भानु ने उसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
परिवार ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, बोड़खी निवासी भानु ठाकुर की बरखा सोनी नाम की युवती से 6-7 साल से दोस्ती थी. लेकिन युवती के परिवार वालों को यह बिलकुल पसंद नहीं था. फरवरी में युवती के परिजनों ने भानू के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने आशिक पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगया था. शिकायत के बाद आमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई भी की थी.
बोड़खी से खरीदा था कट्टा
पुलिस ने जानकारी दी कि वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाली दो पिस्टल भानु ने बोड़खी क्षेत्र से ही खरीदी थी. जिसका जिक्र उसने अपने वीडियो में भी किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर शहर में अवैध हथियारों को खरीदने-बेचने का रैकेट तो नहीं चल रहा.