बैतूल। जिले के सारणी में मठारदेव मेले में युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को पकड़कर मेला परिसर में ही पुलिस ने सभी के सामने उठक-बैठक लगवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मठारदेव मेले में दर्शन के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ के कारण पुलिस व्यवस्था संभालने में लगी है. इस बीच कुछ मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, रायसेन के सिलवानी से हत्या का मामला साममने आया है जहां शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही जीजा की डंडा मारकर हत्या कर दी.
मनचलों को पुलिस ने सिखाया सबक: जानकारी के अनुसार बैतूल के सारणी में मठारदेव मेला चल रहा है जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगे झूले के पास कुछ मनचले युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे थे जिस पर पुलिस ने इन्हें पकड़ कर उठक बैठक लगवाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि "मेले में युवक झूलों के पास आपस में गाली गलौच कर रहे थे, चूंकि यहां महिलाएं भी खड़ी थीं, इसलिए उन्हें उठक-बैठक लगवाकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है".
छेड़छाड़ से नाराज छात्रा ने सरेराह कर दी मनचलों की बेइज्जती, बदला लेने लड़की के घर पर की फायरिंग
शराब के नशे में जीजा की हत्या: रायसेन के सिलवानी जनपद के चौका गांव में आरोपी युवक ने शराब के नशे में आधी रात जीजा की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी साले ने रात में करीब 12 बजे शराब पीने में विवाद होने पर 50 वर्षीय लखन आदिवासी के सर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है. वहीं आरोपी राजू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मौके पर एसडीओपी राजेश तिवारी, सिलवानी थाना प्रभारी भारत सिंह, उपनिरीक्षक आरती धुर्वे, प्रधान आरक्षक नरेंद्र एवं पुलिस बल पहुंचा. पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.