बैतूल। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में एक एनजीओ के माध्यम से बुधवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 84 महिलाओं ने ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ के बाद सभी महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद इन महिलाओं को ना तो लेटने के लिए पलंग मिले, ना ही गद्दे मिले. ऑपरेशन होने के बाद ग्रीन नेट बिछाकर जमीन पर महिलाओं को लेटा दिया गया. इसके बाद महिलाओं के परिजन उन्हें अपने साधन से घर ले गए.
एनजीओ ने लगवाया शिविर : शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एफआरएचएस इंडिया एनजीओ के माध्यम से परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाहपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र से आईं महिलाएं अव्यवस्था के कारण परेशान होती रहीं. शिविर में अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा था कि स्वास्थ्य केंद्र में महिलाएं और परिजन इधर-उधर भटकते नजर आए. व्यवस्था नहीं होने से शिविर में आई महिलाओं तथा परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर रोष व्यक्त किया.
ALSO READ: |
ठंड के बावजूद बेड नहीं मिला : बता दें कि पिछले दो दिन से शाहपुर सहित जिले में रिमझिम बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक घुली हुई है. ऐसे में ऑपरेशन होने के बाद महिलाओं को बेड पर लेटाया जाना था. लेकिन मात्र तीन बेड उपलब्ध होने के कारण उस पर 6 महिलाओं को लेटाया गया. इसके बाद अन्य ऑपरेशन करा कर आ रही महिलाओं को नीचे एक पतली चटाई के ऊपर लेटा दिया गया. ऑपरेशन करने के बाद उन्हें कोई अटेंडर भी नहीं मिला. ना ही उनके लिए व्हीलचेयर उपलब्ध हो पाई. परिजन अपने साधनों से महिलाओं को घर ले गए.