बैतुल। जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए भर्ती किए गए पेशेंट से पैसे मांगने और प्रसूता की मौत के मामले में निलंबन की सुर्खियां अभी खत्म भी नहीं हुई थीं कि एक और मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉ. प्रदीप धाकड़ पर ऑपरेशन के लिए पांच हजार रुपये सिस्टर के माध्यम से मांगने के आरोप लगाए हैं. (betul doctor asking for money from woman)
जाने क्या है पूरा मामलाः बैतुल के पूर्व सीएमएचओ और सिविल सर्जन रह चुके डॉ धाकड़ ने रोंढ़ा गांव की महिला से 5000 रुपए मांग कर एक बार फिर जिला चिकित्सालय की भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खोल दी है. डॉक्टर ने महिला की गरीबी तक का खयाल नहीं किया. परेशान महिला और उसके परिजनों ने जब शिकायत की तो मीडिया के जरिये यह मामला सामने आया. (betul doctor asking for bribe)
Jabalpur Hospitals: निजी अस्पतालों पर गाज गिरना शुरू, जांच के बाद 3 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
पैसे नहीं दिए तो भोपाल रेफर कर दियाः ग्राम रोंढा निवासी मनीषा काकोड़िया ने बताया कि वह पेट में ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती हुई थी. 23 सितंबर को एक सिस्टर उसे ब्लड जांच के लिए लेकर गई. नर्स ने कहा कि ऑपेरशन कराना है तो डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को पांच हजार रुपए देना पड़ेगा. मनीषा ने कहा कि उसके पास इतना पैसा नहीं है. वह 3 हजार रुपए दे सकती है. इसके बाद उसे वापस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. मनीषा का शनिवार को ऑपरेशन होना था.शनिवार सुबह फिर डॉक्टर प्रदीप धाकड़ आए और उन्होंने कहा कि तुम्हारा ऑपरेशन नहीं होगा, तुम भोपाल चली जाओ. मनीषा ने इसकी शिकायत अस्पताल में लगे टास्क फोर्स टीम के नंबर पर कर दी. एसडीएम रीता डेहरिया, नायब तहसीलदार ने श्रृष्टि डेहरिया ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए हैं. बयान के आधार पर अधिकारी कार्रवाई करेंगे. (betul doctor trapped for bribe)