बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. उमरी गांव में एक युवक ने अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक ने अपनी दादी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन दादी ने पैसे नहीं दिए. जिससे नाराज होकर युवक ने गुस्से में आकर दादी की लकड़ी से पिटाई करना शुरू कर दी. इसी दौरान सिर में गंभीर चोट आने के कारण दादी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दादी की हत्या करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना: ग्रामीणों ने घटना की सूचना पाथाखेड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई. पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
शराब के लिए मांगे थे पैसे: जानकारी के अनुसार, पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने बताया कि ''उमरी गांव में रामकली बाई उइके (उम्र 70 साल) कि उसी के पोते छोटेलाल उइके ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. छोटेलाल वीके ने अपनी दादी रामकली बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. जिस पर रामकली बाई ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर गुस्से में आकर छोटेलाल ने रामकली की डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया, गंभीर चोट आने की वजह से रामकली की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.''