बैतूल। जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में 80 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि, 10 एकड़ जमीन को हथियाने के लिए बुजुर्ग के चाचा के बेटे और बहू ने मिलकर हत्या की थी. मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये है मामला: एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि, थाना रानीपुर में खकरा कोयलारी निवासी सुक्कू मर्सकोले (80) की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. रानीपुर पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल कर हत्या के आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले और कांता मर्सकोले को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक के पारिवारिक सदस्य हैं. मृतक अपने हिस्से की जमीन ज्ञानसिंह और उसके भाइयों के बीच बराबर हिस्से में बांटना चाहता था, लेकिन आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले ऐसा करने से मना कर रहा था. इसी के चलते 29-30 जनवरी 2023 की दरमियानी रात पूरी जमीन हड़पने के चक्कर में सुक्कू की षड़यंत्र पूर्वक आग लगाकर हत्या कर दी थी.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
ऐसे हुआ था ग्रामीणों को शक: आरोपी सुक्कू को मारने के बाद हत्या को साधारण घटना का रूप देना चाहता था. मृतक की लाश को घटनास्थल से उठाकर उसकी खटिया पर लिटा दिया था. अगले दिन सुबह गांव में मौत की खबर फैल गई, जिसके बाद लोग इकठ्ठा हो गए. आरोपी ज्ञानसिंह मृतक की लाश को दफनाने की जल्दबाजी करने लगा. इस बीच लोगों ने जब मृतक सुक्कू का जला शरीर देखा तो पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी थी.