बैतूल। बैतूल में पैसों को दाेगुना करने का लालच देकर (chit fund accused arrested from kolkata) ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का शाखा प्रबंधक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शंकर भूनिया को पकड़ने के लिए शाहपुर पुलिस बंगाली डॉक्टर बनकर आरोपी को पकड़ने के लिए कोलकाता पहुंची थी. पश्चिम बंगाल के महेंद्रपुर के पटासपुर में ऑटो चलाते हुए आरोपी मिला. प्रबंधक पर आरोप है कि उसने एक कंपनी के नाम पर लोगों को एक करोड़ से ज्यादा की चपत लगाई. बैतूल के शाहपुर थाने में कोलकाता के पटासपुर निवासी शंकर भूनिया, आशीष भट्टाचार्य, मृत्युंजय शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 27 अक्टूबर 2021 को दर्ज किया गया था. शंकर भूनिया ने खुद को शाखा प्रबंधक बताया था और लोगों को ठगा.
रकम दोगुना करने का दिया लालच
शाहपुर थाना इलाके के बाचा गांव की 8 से 10 महिलाओं और एक ढाबा संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि संध्या कृषि मल्टीपरपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम की कंपनी उनसे हर महीने 2 से 5 हजार रुपए तक की राशि जमा करवा रही थी. कंपनी ने उन लोगों को लालच दिया था कि ये रकम 3 साल में दोगुना हो जाएगी. शाखा प्रबंधक शंकर भुनिया और एजेंट रामा निवासी पाढर ने पैसे दोगुने करने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की वसूली की. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के शाखा प्रबंधक शंकर भूनिया, एमडी आशीष भट्टाचार्य और सीएमडी मृत्युंजय शाह के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया. वहीं 30 से 35 ग्रामीण शिकायत लेकर बैतूल की अदालत भी पहुंचे थे.
ऐसे पकड़ाया ठग
ASI अजय भट्ट ने बताया कि आरोपी शंकर का पुराना नंबर ट्रेस किया गया. उसकी लोकेशन कोलकाता की मिली. जिसके बाद साइबर की मदद से नई सिम का पता लगाया गया. इसके बाद पुलिस ने जमीन का सौदे करने के नाम पर ग्राहक बनकर उससे बात की. आरोपी को शक न हो इसके लिए एक सिपाही को बंगाली डॉक्टर बनाया गया और आरोपी से लगातार बात करते हुए पुलिस कोलकाता पहुंची. उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूर्वी मिदनापुर के एसीजीएम कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर बैतूल लाया गया. आरोपी ने बैतूल के अलावा उत्तरप्रदेश में भी युवाओं को एजेंट बनाकर ग्रामीणों से करीब एक करोड़ रुपए की ठगी की है. SDOP महेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही वे भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.