बैतूल। जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था. वहीं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार, शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद भी धाड़गांव में शादी समारोह में ढाई सौ के करीब लोग शामिल हुए.
धाड़गांव में हुई शादी में अधिक लोगों के शामिल होने की ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा को वीडियो भेज कर शिकायत की गई. कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी में 200-250 लोगों के शामिल होने पर तहसीलदार ने सारणी थाने में वधू पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला दर्ज
तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बताया कि धाड़गांव में एक शादी समारोह में 200 से 250 लोग शामिल हुए, जबकि सिर्फ 50 लोगों की परमिशन दी गई थी. ग्रामीणों से शादी का एक वीडियो प्राप्त हुआ. इस वीडियो में शादी समारोह में 200 से 250 लोग शामिल होते दिखाई दे रहे थे. फिलहाल वधू पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है.