ETV Bharat / state

कोरोना संकट: बड़वानी में फुटकर व्यापारी संघ ने साप्ताहिक लॉकडाउन का लिया फैसला - पानसेमल नगर

बड़वानी जिले में फुटकर व्यापारी संघ ने साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला लिया है, जिसके तहत व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

weekly lockdown
साप्ताहिक लॉकडाउन
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:48 AM IST

बड़वानी। पानसेमल नगर में फुटकर व्यापारी एसोसिएशन ने साप्ताहिक लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता प्रदर्शित की गई. इस दौरान सभी व्यापारियों ने फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के निर्णय पर अमल किया, ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.

फुटकर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा प्रति रविवार लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसका निर्णय बैठक में बीते गुरुवार को लिया गया था. इसको लेकर प्रतिष्ठानों पर पर्चियां चस्पा की गई हैं, जिसमें रविवार को स्थानीय लाॅकडाउन का उल्लेख किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष केसरीमल जैन ने बताया कि, नगर के व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने का संकल्प लिया गया है, जिसके मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जिस पर उपस्थित व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से सहमति जताई है.


बहरहाल रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें अभी तक 22 हजार 576 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. इसमें से 1 हजार 624 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है.
वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 1 हजार 624 में से 1 हजार 339 रोगी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए है, जबकि 18 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद वर्तमान में 267 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज बड़वानी और इन्दौर में चल रहा है.

बड़वानी। पानसेमल नगर में फुटकर व्यापारी एसोसिएशन ने साप्ताहिक लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता प्रदर्शित की गई. इस दौरान सभी व्यापारियों ने फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के निर्णय पर अमल किया, ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.

फुटकर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा प्रति रविवार लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसका निर्णय बैठक में बीते गुरुवार को लिया गया था. इसको लेकर प्रतिष्ठानों पर पर्चियां चस्पा की गई हैं, जिसमें रविवार को स्थानीय लाॅकडाउन का उल्लेख किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष केसरीमल जैन ने बताया कि, नगर के व्यापारियों और छोटे व्यवसायियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने का संकल्प लिया गया है, जिसके मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जिस पर उपस्थित व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से सहमति जताई है.


बहरहाल रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें अभी तक 22 हजार 576 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. इसमें से 1 हजार 624 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है.
वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 1 हजार 624 में से 1 हजार 339 रोगी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए है, जबकि 18 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद वर्तमान में 267 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज बड़वानी और इन्दौर में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.