ETV Bharat / state

बरसो रे मेघ, क्या करें जतन : जिंदा आदमी को अर्थी पर लेटाया, ढोल ताशे लेकर शव यात्रा में शामिल हुए लोग - funeral

बड़वानी और सेंधवा में इंद्र देवता को मानाने के लिए जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर शहर में घुमाया. लोगों का मानना है कि इस तरह के टोटकों से बारिश अच्छी होती है.

funeral procession of person live for rain in barwani
बारिश के लिए जिंदा व्यक्ति की निकाली शव यात्रा
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 3:21 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:57 AM IST

बड़वानी। प्रदेश भर में बारिश की बेरुखी को लेकर रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए जगह-जगह टोने टोटकों का दौर शुरू हो गया है. सेंधवा में ग्रामीणों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली. अर्थी पर लेटे जिंदा युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर दंग रह गए. वहीं रात को जिला मुख्यालय पर भी धनगर समाज ने शहर भर में जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली गई.

बारिश के लिए जिंदा व्यक्ति की निकाली शव यात्रा
  • बारिश के लिए टोटकों का सहारा

सेंधवा में रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए शहर के ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटाया. अर्थी को ऑटो रिक्शा के ऊपर रखकर शव यात्रा के आगे-आगे ढोल ताशे बजाते हुए शहर में प्रमुख मार्ग से निकले. इस दौरान एक युवक अपने हाथ में मटकी लेकर आगे चल रहा था. अर्थी निकाल रहे लोगों का कहना है कि ऐसे टोना टोटका करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है.

Dead body of a living person taken out in Barwani
बड़वानी में निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

  • अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर हुए हैरान

शव यात्रा के दौरान अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाते देख राहगीर हैरान रहे गए. शव यात्रा पुराने बस स्टैंड, मौसम चौराहा, मोतीबाग से सदर बाजार होते हुए मुक्तिधाम पहुंची. वही बड़वानी शहर में भी रात को धनगर समाज ने जिंदा आदमी की शव यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाल नगरसीमा तक घुमाया

बड़वानी। प्रदेश भर में बारिश की बेरुखी को लेकर रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए जगह-जगह टोने टोटकों का दौर शुरू हो गया है. सेंधवा में ग्रामीणों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली. अर्थी पर लेटे जिंदा युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर दंग रह गए. वहीं रात को जिला मुख्यालय पर भी धनगर समाज ने शहर भर में जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली गई.

बारिश के लिए जिंदा व्यक्ति की निकाली शव यात्रा
  • बारिश के लिए टोटकों का सहारा

सेंधवा में रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए शहर के ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटाया. अर्थी को ऑटो रिक्शा के ऊपर रखकर शव यात्रा के आगे-आगे ढोल ताशे बजाते हुए शहर में प्रमुख मार्ग से निकले. इस दौरान एक युवक अपने हाथ में मटकी लेकर आगे चल रहा था. अर्थी निकाल रहे लोगों का कहना है कि ऐसे टोना टोटका करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है.

Dead body of a living person taken out in Barwani
बड़वानी में निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा

  • अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर हुए हैरान

शव यात्रा के दौरान अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाते देख राहगीर हैरान रहे गए. शव यात्रा पुराने बस स्टैंड, मौसम चौराहा, मोतीबाग से सदर बाजार होते हुए मुक्तिधाम पहुंची. वही बड़वानी शहर में भी रात को धनगर समाज ने जिंदा आदमी की शव यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाल नगरसीमा तक घुमाया

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.