बड़वानी। प्रदेश भर में बारिश की बेरुखी को लेकर रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए जगह-जगह टोने टोटकों का दौर शुरू हो गया है. सेंधवा में ग्रामीणों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली. अर्थी पर लेटे जिंदा युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर दंग रह गए. वहीं रात को जिला मुख्यालय पर भी धनगर समाज ने शहर भर में जिंदा आदमी की शव यात्रा निकाली गई.
- बारिश के लिए टोटकों का सहारा
सेंधवा में रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए शहर के ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटाया. अर्थी को ऑटो रिक्शा के ऊपर रखकर शव यात्रा के आगे-आगे ढोल ताशे बजाते हुए शहर में प्रमुख मार्ग से निकले. इस दौरान एक युवक अपने हाथ में मटकी लेकर आगे चल रहा था. अर्थी निकाल रहे लोगों का कहना है कि ऐसे टोना टोटका करने से क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है.
बारिश का टोटका! इंद्रदेव को मनाने के लिए निकाली जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा
- अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाता देख राहगीर हुए हैरान
शव यात्रा के दौरान अर्थी पर लेटे युवक को हाथ हिलाते देख राहगीर हैरान रहे गए. शव यात्रा पुराने बस स्टैंड, मौसम चौराहा, मोतीबाग से सदर बाजार होते हुए मुक्तिधाम पहुंची. वही बड़वानी शहर में भी रात को धनगर समाज ने जिंदा आदमी की शव यात्रा प्रमुख मार्गों से निकाल नगरसीमा तक घुमाया