बड़वानी। सेंधवा में विधायक ग्यारसी लाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने विभागीय कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. अतिवृष्टि से खराब फसलों और किसानों को दिए गए बिजली के बिलों के खिलाफ इन सभी ने विरोध प्रदर्शन किया.
सेंधवा विकासखंड के सैकड़ों गांवों में मक्का,ज्वार, मूंगफली, सोयाबीन और कपास की फसलें अतिवर्षा से खराब हो गई हैं. वही किसानों की खराब फसलों का सर्वे करने को प्रशासनिक दल उनके खेतों में भी नहीं पहुंचा.
साथ ही किसानों को बढ़े हुए बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं और उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया है. जिसके विरोध में क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारी के सामने अपनी मांगें रखी. विधायक ग्यारसी लाल रावत ने कहा कि किसान खराब फसल लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जबकि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.