ETV Bharat / state

धनतेरस के दिन व्यापारियों के मुरझाए चेहरे - Four Wheeler Automobile Sector

बड़वानी में धनतेरस के दिन व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब है. दुकानों पर देर शाम तक मंदी का असर साफ दिखाई दिया. चाहे सराफा हो ऑटोमोबाइल सेक्टर हो,या इलेक्ट्रॉनिक अथवा बर्तन व्यवसाय.

धनतेरस के दिन मुरझाएं व्यापारियों के चेहरे
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:59 PM IST

बड़वानी। दीपावली के त्योहार को लेकर व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब दिख रही है. दुकानों पर देर शाम तक मंदी का असर साफ दिखाई दिया. चाहे सराफा बाजारा हो ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक या बर्तन व्यवसाय. सभी व्यवसाय को पिछले सालों साल के व्यवसाय की तुलना में 15% से 50% कमी बता रहे हैं.

धनतेरस के दिन व्यापारियों के मुरझाए चेहरे

व्यवसाय के सेक्टर में मंदी छाई हुई है वहीं व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब है. व्यवसायियों के मुताबिक अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र की मुख्य फसल कपास, मूंगफली और अन्य फसलों से उपज प्रभावित हुई है. जिसके चलते किसान और मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है.

ईटीवी भारत ने बाजार की रियलिटी चैक की तो केवल टू-व्हीलर, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थोड़ी सी रौनक देखी है. इसके अलावा सराफा व्यवसाई बर्तन व्यवसाई तथा इलेक्ट्रॉनिक सहित फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारी मंदी दिखाई दिख रही है.

व्यवसायियों ने बताया कि डूब क्षेत्र होने से लोगों को 30 से 40 किलोमीटर घूमकर बड़वानी आना पड़ता है. साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी और मावठ ने ग्राहकों को बाजार से दूरी बनाने को मजबूर किया है.

व्यवसाय राजेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इससे पहले पुष्य नक्षत्र पर भी इसी तरह बाजार ठंडा रहा था साथ ही 2 दिन धनतेरस मनाई जाने के बावजूद पहले दिन बाजार में धन की वर्षा नहीं हुई.
वहीं सराफा व्यवसाई शिव प्रकाश कुमार सोनी ने बताया कि सराफा व्यवसाय में भी मंदी का असर दिख रहा है. उनके अनुसार इंदौर संभाग के कई शहरों में अतिवृष्टि की मार ने ग्राहकों की जेब खाली कर दी है.

बड़वानी। दीपावली के त्योहार को लेकर व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब दिख रही है. दुकानों पर देर शाम तक मंदी का असर साफ दिखाई दिया. चाहे सराफा बाजारा हो ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक या बर्तन व्यवसाय. सभी व्यवसाय को पिछले सालों साल के व्यवसाय की तुलना में 15% से 50% कमी बता रहे हैं.

धनतेरस के दिन व्यापारियों के मुरझाए चेहरे

व्यवसाय के सेक्टर में मंदी छाई हुई है वहीं व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब है. व्यवसायियों के मुताबिक अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र की मुख्य फसल कपास, मूंगफली और अन्य फसलों से उपज प्रभावित हुई है. जिसके चलते किसान और मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है.

ईटीवी भारत ने बाजार की रियलिटी चैक की तो केवल टू-व्हीलर, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थोड़ी सी रौनक देखी है. इसके अलावा सराफा व्यवसाई बर्तन व्यवसाई तथा इलेक्ट्रॉनिक सहित फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारी मंदी दिखाई दिख रही है.

व्यवसायियों ने बताया कि डूब क्षेत्र होने से लोगों को 30 से 40 किलोमीटर घूमकर बड़वानी आना पड़ता है. साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी और मावठ ने ग्राहकों को बाजार से दूरी बनाने को मजबूर किया है.

व्यवसाय राजेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इससे पहले पुष्य नक्षत्र पर भी इसी तरह बाजार ठंडा रहा था साथ ही 2 दिन धनतेरस मनाई जाने के बावजूद पहले दिन बाजार में धन की वर्षा नहीं हुई.
वहीं सराफा व्यवसाई शिव प्रकाश कुमार सोनी ने बताया कि सराफा व्यवसाय में भी मंदी का असर दिख रहा है. उनके अनुसार इंदौर संभाग के कई शहरों में अतिवृष्टि की मार ने ग्राहकों की जेब खाली कर दी है.

Intro:बड़वानी जिले में अतिवृष्टि वसरदार सरोवर बांध प्रभावित होने से दीपावली के त्यौहार को लेकर व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब दिख रही है, वही दुकानों पर देर शाम तक मंदी का असर साफ दिखाई दिया। चाहे सराफा हो ऑटोमोबाइल सेक्टर हो,या इलेक्ट्रॉनिक अथवा बर्तन व्यवसाय हो व अन्य व्यवसाय हो हर व्यवसाय में पिछले सालों के व्यवसाय की तुलना में 15% से लेकर 50% व्यवसाय में कमी आई है


Body:अतिवृष्टि के साथ साथ नर्मदा किनारे बसे होने के चलते डूब सरदार सरोवर बांध के चलते डूब क्षेत्र होने से व्यवसाय में दुगनी मार देखने को मिली है जिसके चलते भारी गिरावट देखने को मिल रही है । व्यवसाय के सेक्टर में मंदी छाई हुई है वहीं व्यापारियों के चेहरे से रौनक गायब है । व्यवसायियों की मानें तो अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र की मुख्य फसल कपास और मूंगफली तथा अन्य दुल्हन उपज प्रभावित हुई है जिसके चलते किसान और मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा सी गई है। धनतेरस के दिन ईटीवी भारत ने बाजार की रियलिटी चेक की तो केवल टू व्हीलर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थोड़ी सी गर्मी दिखाई दी इसके अलावा सराफा व्यवसाई बर्तन व्यवसाई तथा इलेक्ट्रॉनिक सहित फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारी मंदी दिखाई पड़ी है व्यवसायियों के अनुसार बांध प्रभावित डूब क्षेत्र होने से लोगों को 30 से 40 किलोमीटर घूमकर बड़वानी आना पड़ता है साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी व मावठे के चलते बाजार में रौनक नहीं दिखाई दी किंतु धनतेरस पर धूप खिलने के चलते हल्की-फुल्की बाजार में चहल-पहल दिखाई दी किंतु व्यवसायियों में उतना उत्साह नहीं जग पाया। व्यवसाय राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि इससे पहले पुष्य नक्षत्र पर भी इसी तरह बाजार ठंडा रहा साथ ही 2 दिन धनतेरस मनाई जाने के बावजूद पहले दिन बाजार में धन की वर्षा नहीं हुई ,वहीं सराफा व्यवसाई शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि सराफा व्यवसाय में भी भारी मंदी दिखाई दे रही है उनके अनुसार इंदौर संभाग में कई शहरों में अतिवृष्टि की मार देखने को वैसा में पड़ रही है।
बाइट01-राजेन्द्र गुप्ता- बर्तन व्यवसायी
बाइट02- शिवप्रकाश सोनी- सराफा व्यवसायी
बाइट03-मांगीलाल मालवीय- इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक
बाइट04-अशोक यादव- ट्रेक्टर शोरूम संचालक
बाइट05-नितिन मेहता- फोर व्हीलर शो रूम संचालक


Conclusion:सरदार सरोवर बैक वाटर के चलते डूब प्रभावित क्षेत्र होने के साथ-साथ अतिवृष्टि के चलते दीपावली का सीजन व्यापार के लिहाज से फीका नजर आ रहा है । व्यवसायियों के चेहरे से रौनक गायब है साथी ही बाजार में सन्नाटा पसरा पड़ा है। चाहे सराफा हो ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन व्यवसाय हर क्षेत्र में 15 से 50% की गिरावट दिखाई दे रही है।
Last Updated : Oct 25, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.