बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उमर्टी से 51 अवैध हथियार की खेप व हथियार बनाने की सामग्री सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए तीनों अपराधियों का जिले के साथ साथ अन्य प्रांतों में भी अपराधिक रिकार्ड दर्ज है. (Barwani police action)
10 लाख रुपए के हथियार व सामग्री जब्त: अवैध हथियार निर्माण कर तस्करी के लिए बदनाम उमर्टी से पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में अवैध पिस्टल व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है. जिसमे 13 देशी पिस्टल, 28 देशी कट्टे , 09 अधबने पिस्टल , 1 नग अधबना देशी कट्टा समेत कुल 51 नग हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री जब्त की. जिसकी कुल कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है. (MP illegal arms consignment confiscated )
कट्टे वाले युवक को पकड़ने गई पुलिस ने हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़
आरोपियों के कई राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड: उमर्टी से अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपियों के नाम कई राज्यों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है. पकड़े गए तस्कर बलजीत सिंह उम्र 23, राजेन्द्र सिंह (24) परबत सिंह (26) सभी के उमर्टी जिला बड़वानी निवासी हैं. इनमें आरोपी बलजीत सिंह के विरूद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज होकर 2500 रुपए का ईनाम भी घोषित है. इसके अलावा पंजाब के कपुरथला में आर्म्स एक्ट में फरार है. दूसरे आरोपी राजेन्द्र के विरूद्ध स्पेशल सेल दिल्ली में और परबत सिंह के खिलाफ थाना सिरपुर महाराष्ट्र में आर्म्स एक्ट में ही अपराध दर्ज है. (Barwani interstate Smugglers)
IG इन्दौर के निर्देश पर कार्रवाई: बड़वानी में अवैध हथियार बनाने व अवैध तस्करी की सूचनाएं लगातार मिलने से जिलें के थाना प्रभारियों को पुलिस महानिरीक्षक (Indore IG Rakesh Gupta) राकेश कुमार गुप्ता ने तस्करों के खिलाफ समुचित वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने ASP के साथ संयुक्त पुलिस टीम ने वरला थाना क्षेत्र व सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में विशेष संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों का भांडाफोड़ किया.