बड़वानी। जिले के सेंधवा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में एक युवक पिस्टल लेकर घुस गया और रुपए की मांग करने लगा. जिसके चलते बैंक में दहशत का माहौल हो गया. वहीं गनीमत रही कि उस समय बैंक में कोई ग्राहक नहीं था. कैशियर द्वारा रुपए नहीं होने की बात पर युवक ने बैंककर्मियों को बाथरूम में बन्द किया और भाग निकला.
![A young man entered a bank with a pistol in Barwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7883804_940_7883804_1593806456621.png)
सेंधवा शहर में पुराना एबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर दिनदहाड़े लूट का प्रयास विफल रहा. दिनदहाड़े बैंक में लूट का प्रयास से युवक ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों को धमकाकर रुपए मांगे. युवक ने बैंक में घुसने से पहले बैंक को बंद कर दिया ताकि कोई बाहर से न आ सके.
आपको बता दें कि घटना के समय बैक में कोई ग्राहक नहीं था वरना वह भी लुट सकता था. बैंक कर्मियों ने सूझबूझ से बैंक में पैसा नहीं होने का विश्वास दिलाया. इसके बाद बैंक कर्मियों को बंदूक की नोक पर बाथरूम में बंद कर लुटेरा बैंक से भाग निकला. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, सेंधवा शहर थाना पुलिस, एसडीओपी सेंधवा तरुणेंद्र सिंह बघेल तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर चारो ओर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.