बड़वानी। बड़वानी जिले में अचानक मानसून ने दस्तक दी. गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सेंधवा और पानसेमल विकासखंड के वरला थाना अंतर्गत खपाड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई. वही तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
![Death due to lightning fall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8754396_fqwe.jpg)
खपाड़ा गांव के खेत में काम कर रहे मजदूरों की मौत हो गई. बारिश से बचने के लिए मजदूर खेत में बनी झोपड़ी के अंदर थे, जिसमें चार लोग एक ही परिवार थे. वहीं तीन अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरला लाया गया है, जहां इलाज जारी है. दूसरी घटना पानसेमल विकासखंड के जूनापानी की है. जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कुछ लोग खड़े थे, आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई.
![Death due to lightning fall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8754396_g.jpg)