ETV Bharat / state

दवाई लेने गए युवक की बाइक से चोरी हुए ढाई लाख रुपए, एक माह में हो चुकी हैं करीब दर्जनभर घटनाएं - लूट पाट की घटनाएं

बालाघाट जिले में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक नया मामला वारासिवनी से है, जहां मेडिकल शॉप पर दवाई लेने गए एक युवक की बाइक से चोरो ने ढाई लाख रुपए पार कर दिए.

बाइक से चोरी हुए ढाई लाख
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में मेडिकल शॉप के सामने खड़ी बाइक से अज्ञात चोर ने पैसे से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया है. घटना उस समय की है, जब ग्राम पौनेरा निवासी रोशन नगपुरे मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने आया था. जब दवाई लेकर वापस अपने बाइक के पास गया, तो उसके पैसे बाइक से गायब मिले. बैग में 2 लाख 47 हजार रुपए रखे हुए थे. घटना की सूचना पीड़ित युवक रोशन ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ की.

बाइक से चोरी हुए ढाई लाख

रोशन नगपुरे उमरवाड़ा में प्राइवेट फिनो बैंक की कियोस्क का संचालन करता है, जिसके लिए वह यूनियन बैंक की वारासिवनी शाखा से 2 लाख 47 हजार रुपए का पेमेंट लेकर आया था. उसे वो एक बैग में डालकर उसे बाइक की डिग्गी में रख दिया था. घर वापस जाते वक्त वह कुछ दवाईयां खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर रुका था, लेकिन उसके पैसे अज्ञात शख्स ने गायब कर दिए.

पिछले एक माह में हो चुकी हैं कई घटनाएं

पिछले दिनों बस से सिवनी जा रहे एक व्यापारी का लगभग 17 लाख रुपए कीमत के जेवरों से भरा बैग अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. वहीं स्टैंड परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने पहुंची तीन अलग-अलग महिलाओं के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. शहर में हुई चार बड़ी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को आज तक सफलता नहीं मिल सकी है.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में मेडिकल शॉप के सामने खड़ी बाइक से अज्ञात चोर ने पैसे से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया है. घटना उस समय की है, जब ग्राम पौनेरा निवासी रोशन नगपुरे मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने आया था. जब दवाई लेकर वापस अपने बाइक के पास गया, तो उसके पैसे बाइक से गायब मिले. बैग में 2 लाख 47 हजार रुपए रखे हुए थे. घटना की सूचना पीड़ित युवक रोशन ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ की.

बाइक से चोरी हुए ढाई लाख

रोशन नगपुरे उमरवाड़ा में प्राइवेट फिनो बैंक की कियोस्क का संचालन करता है, जिसके लिए वह यूनियन बैंक की वारासिवनी शाखा से 2 लाख 47 हजार रुपए का पेमेंट लेकर आया था. उसे वो एक बैग में डालकर उसे बाइक की डिग्गी में रख दिया था. घर वापस जाते वक्त वह कुछ दवाईयां खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर रुका था, लेकिन उसके पैसे अज्ञात शख्स ने गायब कर दिए.

पिछले एक माह में हो चुकी हैं कई घटनाएं

पिछले दिनों बस से सिवनी जा रहे एक व्यापारी का लगभग 17 लाख रुपए कीमत के जेवरों से भरा बैग अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. वहीं स्टैंड परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने पहुंची तीन अलग-अलग महिलाओं के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. शहर में हुई चार बड़ी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को आज तक सफलता नहीं मिल सकी है.

Intro:
वारासिवनी(बालाघाट )वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में स्थित प्रतिष्ठित सुराना मेडिकल के सामने खड़ी बाइक से अज्ञात चोरों ने पैसों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया है। दिनदहाड़े यह घटना उस समय हुई जब ग्राम पंचायत बांसी के ग्राम पौनेरा निवासी रौशन नगपुरे पिता गंगादयाल नगपुरे दोपहर में सुराना मेडिकल स्टोर्स में ईनो का पाउच लेने गया था।रौशन की हीरो ग्लेमर बाइक के बैग में बैंक से निकाले हुए 2 लाख 47 हजार रुपए से भरा एक बैग रखा हुआ था।जब रौशन ईनो का पाउच लेने दुकान में गया।इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा बाइक में रखा पैसों से भरा बैग पार कर दिया गया।जब रौशन वापस बाइक के पास लौटा तो उसके बैग की चैन खुली हुई थी।संदेह होने पर रौशन ने देखा तो बैग से पैसों से भरा बैग गायब था।कुछ मिनटो में 2 लाख 47 हजार रुपयों से भरा बैग गायब हो जाने से बदहवास रौशन आसपस चिल्लाने लगा और तुरंत जाकर पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की।

दिनदहाड़े हुई वारदात से मची सनसनी

वारासिवनी नगर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सनसनी फैल गई थी।बताया जा रहा है कि रौशन नगपुरे उमरवाड़ा में प्रायवेट फिनो बैंक की कियोस्क का संचालन करता है।पीड़ित रौशन नगपुरे ने बताया कि लगभग 1 बजे मैं यूनियन बैंक की वारासिवनी शाखा पैसे निकालने गया था।लेकिन बैंक के कैशियर द्वारा पेमेंट शाम को ही किए जाने की बात कही।तब मेरे द्वारा कैशियर से निवेदन कर 3 बजे तक पेमेंट करवाने की बात कही।मैं लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर पुनः बैंक पहुंचा और कैशियर से 2 लाख 47 हजार रुपए का पेमेंट लेकर पैसे कपड़े के बैग में रखकर उस बैग को बाइक में लगे बैग में डाल दिया और चैन लगा दी थी। के कटंगी रोड पर स्थित यूनियन बैंक से 2 लाख 47 हजार रुपए निकाले थे।बैंक से पैसे निकालकर उसने पैसे एक बैग में रखकर उस बैग को बाइक में लगे बैग में डाल दिया था।और बैंक से वह सब्जी बाजार होते हुए सुराना मेडिकल स्टोर्स पहुंचा।और बाइक सामने खड़ी कर ईनो का पाउच लेने मेडिकल गया।इसी बीच अज्ञात चोरों ने पैसों भरा बैग पार कर दिया।उधर देर शाम पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पिछले 1 माह में हो चुकी चोरी की आधा दर्जन घटनाए

वारासिवनी थाने की कमान संभालते ही टीआई अनुराग प्रकाश द्वारा जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई थी।जिससे इन अवैध धंधों में लिप्त लोगो व आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया था।बावजूद इसके पिछले कुछ माह में थाना क्षेत्र में चोरी की आधा दर्जन वारदाते हो चुकी है।कुछ दिनों पूर्व ही वारासिवनी बस स्टैंड पर बस से सिवनी जा रहे एक व्यापारी का लगभग 17 लाख रुपए के कीमती जेवरों से भरा बैग अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था।वही दशहरे के दिन बस स्टैंड परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने पहुंची 3 अलग-अलग महिलाओं के मंगलसूत्र पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया था।थाना क्षेत्र में हुई इन 4 बड़ी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को आज तक सफलता नही मिल सकी है।ऐसे में आज हुई मुख्य मार्ग पर हुई 2 लाख 47 हजार रुपयों से भरे बैग चोरी की वारदात अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
इस मामले में जब टीआई अनुराग प्रकाश से बयान लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मामले की जांच में यवस्त होने का हवाला देकर बयान देने से बचते नजर आएBody:बयान - रौशन नगपुरे पीड़ितConclusion:
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.