ETV Bharat / state

नेवले के शिकार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई - Victims of the Mongoose

बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील में वन विभाग के गश्त ने नेवले का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Two accused arrested for poaching of wild mongoose
वन्यप्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों पर हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:51 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में वन विभाग के गश्तीदल ने मंगेझरी के मलहम टोला में वन्य जीव नेवले के शिकार के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस मामले में परिक्षेत्र सहायक खोजनलाल बिसेन ने बताया कि शनिवार की सुबह डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक, वनकर्मी ताराचंद डोंगरे, रविंद्र लड़कर, शैलेंद्र जगजीवन, नन्दकिशोर डोलस, महेश बिसेन नियमित गश्त पर थे,

वन्यप्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों पर हुई कार्रवाई

तभी उन्हें मंगेझरी बिट के मलहम टोला के जंगल में चार व्यक्ति थैले में संदिग्ध वस्तु ले जाते पाए गए. जिन पर शक होने पर गश्ती दल ने जब उन्हें रोका और थैले की तलाशी ली तो उसमें वन्यप्राणी नेवले का शव मिला. जिस पर तत्काल दो आरोपियों मानसिंह दादुलाल, देवसिंह रामाजी को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो आरोपी गुलाब और छतरसिंह फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में वन विभाग के गश्तीदल ने मंगेझरी के मलहम टोला में वन्य जीव नेवले के शिकार के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस मामले में परिक्षेत्र सहायक खोजनलाल बिसेन ने बताया कि शनिवार की सुबह डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक, वनकर्मी ताराचंद डोंगरे, रविंद्र लड़कर, शैलेंद्र जगजीवन, नन्दकिशोर डोलस, महेश बिसेन नियमित गश्त पर थे,

वन्यप्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों पर हुई कार्रवाई

तभी उन्हें मंगेझरी बिट के मलहम टोला के जंगल में चार व्यक्ति थैले में संदिग्ध वस्तु ले जाते पाए गए. जिन पर शक होने पर गश्ती दल ने जब उन्हें रोका और थैले की तलाशी ली तो उसमें वन्यप्राणी नेवले का शव मिला. जिस पर तत्काल दो आरोपियों मानसिंह दादुलाल, देवसिंह रामाजी को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो आरोपी गुलाब और छतरसिंह फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.

Intro: वन्यप्राणी नेवले के शिकार के दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार वारासिवनी वनपरिक्षेञ के मंगेझरी बिट के मलहम टोला के जंगल से गश्ती दल ने किया गिरफ्तार
वारासिवनी( बालाघाट)-- जिले के वारासिवनी में वन विभाग के गश्तीदल ने मंगेझरी के मलहम टोला में दुर्लभ वन्य जीव नेवले के शिकार के आरोप में 2 शिकारियों को गिरफ्तार किया हैं वही दो आरोपी फरार हो गए हैं।
मामले के सम्बंध में जानकारी देते हुए परिक्षेत्र सहायक खोजनलाल बिसेन ने बताया कि शनिवार की सुबह डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक वनकर्मी ताराचंद डोंगरे,रविंद्र लड़कर,शैलेंद्र जगजीवन, नन्दकिशोर डोलस, महेश बिसेन नियमित गश्त पर थे तब उन्हें मंगेझरी बिट के मलहम टोला के जंगल में 4 व्यक्ति थैले में संदिग्ध वस्तु ले जाते शक होने पर गश्ती दल ने जब उन्हें रोका और थैले की तलाशी ली तो उसमें वन्यप्राणी नेवले का शव मिला जिस पर तत्काल दो आरोपियों मानसिंह दादुलाल 42 वर्ष,देवसिंह रामाजी 45 वर्ष को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो आरोपी गुलाब और छतरसिंह फरार हो गए जिन की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।Body:बयान-- खोजनलाल बिसेन परिक्षेत्र सहायक वन विभाग वारासिवनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.