बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में रिटायर्ट बैंक कर्मी के घर चोरों ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल मकान मालिक करीब 15 दिन पहले परिजनों के साथ इलाज करवाने के लिए रायपुर गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
किराएदार के दरवाजे को चोरों ने कर दिया था बन्द
इस मामले में किराएदार टीसी सिरसाम ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उसने अपना दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया. साथ ही उन्होंने मकान मालिक की खिड़की खुली देखा, तो किराएदार ने इस बात की जानकारी मकान मालिक ओ एल हनवत को दी. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के जेवरातों पर किया हाथ साफ
पीड़ित ने बताया कि उसके घर से चोरों ने करीब 1 लाख 50 हजार के जेवर, 20 हजार रुपये नकद सहित 2 मोबाइल लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.