ETV Bharat / state

सूने मकान से चोरों ने पार किए जेवर, आरोपी फरार - Thieves crossed the jewels from the deserted house

वारासिवनी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाओं में तेजी आई है, वहीं वाहनों की चोरी जैसी दर्जनों शिकायतें मिल चुकी हैं. जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.

The thieves crossed the jewels from the deserted house
सुने मकान से चोरों ने पार किए जेवर
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:51 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में रिटायर्ट बैंक कर्मी के घर चोरों ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल मकान मालिक करीब 15 दिन पहले परिजनों के साथ इलाज करवाने के लिए रायपुर गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

किराएदार के दरवाजे को चोरों ने कर दिया था बन्द

इस मामले में किराएदार टीसी सिरसाम ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उसने अपना दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया. साथ ही उन्होंने मकान मालिक की खिड़की खुली देखा, तो किराएदार ने इस बात की जानकारी मकान मालिक ओ एल हनवत को दी. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के जेवरातों पर किया हाथ साफ

पीड़ित ने बताया कि उसके घर से चोरों ने करीब 1 लाख 50 हजार के जेवर, 20 हजार रुपये नकद सहित 2 मोबाइल लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में रिटायर्ट बैंक कर्मी के घर चोरों ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल मकान मालिक करीब 15 दिन पहले परिजनों के साथ इलाज करवाने के लिए रायपुर गए हुए थे. इस दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

किराएदार के दरवाजे को चोरों ने कर दिया था बन्द

इस मामले में किराएदार टीसी सिरसाम ने जानकारी देते हुए बताया कि जब उसने अपना दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी से दरवाजा खुलवाया. साथ ही उन्होंने मकान मालिक की खिड़की खुली देखा, तो किराएदार ने इस बात की जानकारी मकान मालिक ओ एल हनवत को दी. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.

लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये के जेवरातों पर किया हाथ साफ

पीड़ित ने बताया कि उसके घर से चोरों ने करीब 1 लाख 50 हजार के जेवर, 20 हजार रुपये नकद सहित 2 मोबाइल लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.