बलाघाट। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'इस बार कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद जनता केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सीएम कमलनाथ के वारासिवनी दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ 16 अप्रैल को वारासिवनी के दशहरा मैदान में एक जनसभा करेंगे. इसके अलावा कमलनाथ हट्टा में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में भी एक आमसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने जो वादे किये थे, वो अब तक अधूरे हैं. जिससे जनता में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है. बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी में गुटबाजी उभरकर सामने आ रही है. बीजेपी नेताओं ने 15 साल में जो भ्रष्टाचार से काली कमाई की है, उसके बंटवारे के लिये बीजेपी नेता आपस में लड़ रहे हैं.
कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना है कि जनता देश में बदलाव चाहती है, अब मोदी को कोई नहीं चाहता. सत्ता से बेदखल होने के बाद बीजेपी नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई है, जो गुटबाजी के रूप में सामने आ रही है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में 15-17 सीटें जीतने का दावा भी किया. इस बार बीजेपी झूठे वादे कर रही है, जिसे जनता समझ रही है.
राहुल गांधी के गरीब परिवार को 72 हजार रूपये सालाना देने की घोषणा पूरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर फिजूली खर्चों को कम करने पर लोगों को सालाना 72 हजार रूपये आराम से दिए जा सकते हैं.