बालाघाट। नगर पालिका में वित्तीय संकट होने कारण जहां विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है, वहीं कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़ गए हैं. इस वित्तीय संकट से उबरने के लिए नगर पालिका परिषद में एक पार्षद दल एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में वित्तीय संकट से उबरने के लिए कई प्रस्तावों पर विचार किया गया.
बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद दल के सदस्य सहित परिषद के सीएमओ और अध्यक्ष भी शामिल हुए. वित्तीय संकट से उबरने के लिए बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया कि नगर पालिका परिषद के सामने की दुकानों और छतों की नीलामी कर परिषद की आय में बढ़ोत्तरी करने की बात कही गई.
नगर पालिका परिषद से गोपनीय दस्तावेजों के गायब होने के मामले सामने आने के बाद दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति सहित एक रेगुलर कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. निर्माण कार्य रुकने से बहुत से ऐसे ठेकेदार हैं जिन्होंने निर्माण कार्य करने के लिए ठेके तो लिए हैं, लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, ऐसे ठेकेदारों को नोटिस देकर जवाब मांगने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया.
नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुआरे का कहना है कि कर्मचारियों ने वेतन हाजिरी मास्टर रोल सहित अन्य दस्तावेज चुरा लिए थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. इस मामले में दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया है. वहीं एक रेगुलर कर्मचारी को नोटिस देकर जवाब मांगा जा रहा है.