बालाघाट। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में अंतराज्यीय समन्वय बैठक बालाघाट में आयोजित की गई. इस दौरान बालाघाट जोन पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में नक्सल विरोधी अभियान चलाने को लेकर जानकारी साझा की गई.
अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा: बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़चिरोली, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट पुलिस अधीक्षक जिला बालाघाट, मण्डला, डिण्डौरी, कबीरधाम, खैरागढ़, गौरेला-पेन्ड्रा - मरवाही, मुंगेली, गोंदिया, सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट, सेनानी सीआरपीएफ 123वीं वाहिनी बालाघाट एवं 148 वीं वाहिनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएनओ) देवरी, बालाघाट एवं अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए. बैठक में उपस्थित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में नक्सल परिदृश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पुलिस बल एवं स्पेशल फोर्सेस के द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.
मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें... |
रणनीतिक जानकारी साझा: बैठक में मुख्य रूप से एमएमसी जोन में नक्सल परिदृश्य की वर्तमान स्थिति एवं आ - सूचनाओं के आदान-प्रदान के विषय में चर्चा की गई. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में अपनाई गई सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेस्ट प्रेक्टिसेस को एक-दूसरे के साथ साझा किया गया. इसके साथ ही राज्यों द्वारा सफल नक्सल विरोधी अभियानों में अपनाई गई रणनीतिक जानकारी साझा की गई. स्थानीय जनता को पुलिस बल में शामिल करने के लिए राज्यों द्वारा क्षेत्रीय भर्ती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. अंत में पुलिस महानिरीक्षक आश्वस्त किया कि भविष्य में नक्सल विरोधी अभियान में अन्तर्राज्यीय समन्वय से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे.