बालाघाट। लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बावजूद बड़ी संख्या में मजदूरों के वापस अपने घर लौटने का दौर अब भी जारी है. बीती रात हैदराबाद से पैदल लौटे 10 मजदूरों को विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने निजी वाहन से उनके गांव अंसेरा भिजवाया.
दरअसल हैदराबाद से पैदल चलकर आए मजदूर रात में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रजेगांव पहुंचे थे, जहां स्वास्थ परीक्षण के बाद सभी मजदूरों को प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से बालाघाट भिजवा दिया गया. जिसके बाद इन मजदूरों को नगर पालिका परिषद बालाघाट में रुकवाया गया था.
मजदूरों ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल से इस संबंध में मदद मांगी थी, जिसके बाद विधायक जायसवाल ने कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से एक निजी वाहन बालाघाट भिजवाया, जिससे सभी मजदूरों को वारासिवनी के बीटीआई स्कूल में बनाए गए अस्थायी क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया, जहां विधायक जायसवाल की कोरोना रिलीफ टीम के सदस्यों ने सभी लोगों को अंसेरा गांव भिजवाया.