ETV Bharat / state

हैदराबाद से पैदल लौटे मजदूरों की विधायक प्रदीप जायसवाल ने की मदद, वाहन से भिजवाया घर

हैदराबाद से पैदल लौटे मजदूरों को विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने निजी वाहन से घर भिजवाया है. प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से इन मजदूरों को बालाघाट भिजवा दिया था, जिसके बाद इन्हें इनके गांव तक पहुंचाने में विधायक प्रदीप जायसवाल ने मदद की.

maharashtra return labors to get back home
हैदराबाद से पैदल लौटे मजदूर पहुंचे घर
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:16 PM IST

बालाघाट। लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बावजूद बड़ी संख्या में मजदूरों के वापस अपने घर लौटने का दौर अब भी जारी है. बीती रात हैदराबाद से पैदल लौटे 10 मजदूरों को विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने निजी वाहन से उनके गांव अंसेरा भिजवाया.

दरअसल हैदराबाद से पैदल चलकर आए मजदूर रात में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रजेगांव पहुंचे थे, जहां स्वास्थ परीक्षण के बाद सभी मजदूरों को प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से बालाघाट भिजवा दिया गया. जिसके बाद इन मजदूरों को नगर पालिका परिषद बालाघाट में रुकवाया गया था.

मजदूरों ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल से इस संबंध में मदद मांगी थी, जिसके बाद विधायक जायसवाल ने कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से एक निजी वाहन बालाघाट भिजवाया, जिससे सभी मजदूरों को वारासिवनी के बीटीआई स्कूल में बनाए गए अस्थायी क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया, जहां विधायक जायसवाल की कोरोना रिलीफ टीम के सदस्यों ने सभी लोगों को अंसेरा गांव भिजवाया.

बालाघाट। लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बावजूद बड़ी संख्या में मजदूरों के वापस अपने घर लौटने का दौर अब भी जारी है. बीती रात हैदराबाद से पैदल लौटे 10 मजदूरों को विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने निजी वाहन से उनके गांव अंसेरा भिजवाया.

दरअसल हैदराबाद से पैदल चलकर आए मजदूर रात में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रजेगांव पहुंचे थे, जहां स्वास्थ परीक्षण के बाद सभी मजदूरों को प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से बालाघाट भिजवा दिया गया. जिसके बाद इन मजदूरों को नगर पालिका परिषद बालाघाट में रुकवाया गया था.

मजदूरों ने वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल से इस संबंध में मदद मांगी थी, जिसके बाद विधायक जायसवाल ने कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से एक निजी वाहन बालाघाट भिजवाया, जिससे सभी मजदूरों को वारासिवनी के बीटीआई स्कूल में बनाए गए अस्थायी क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया, जहां विधायक जायसवाल की कोरोना रिलीफ टीम के सदस्यों ने सभी लोगों को अंसेरा गांव भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.