बालाघाट। मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने आज अपनी विधानसभा वारासिवनी के जागपुर क्षेत्र की बैनगंगा नदी पर बनने वाले पुल के निर्माण के मद्देनजर अधिकारियों के साथ भूमि का निरीक्षण किया. दरअसल, बैनगंगा नदी पर बनने वाले इस पुल की वर्षों से मांग थी और पुल तैयार हो जाने से जागपुर, एकोडी, आलेझरी, पिपरिया, भांडी, कासपुर, मंगेझरी, आरम्भा, डोंगरगांव सहित करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों की जिला मुख्यालय तक के लिए दूरी बेहद कम हो जाएंगी.
- वित्तीय बजट में शामिल पुल
प्रदेश सरकार ने इस साल के वित्तीय बजट में वारासिवनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के लिए दो उच्चस्तरीय पुल और एक स्टापडेम सह पुलिया को शामिल किया है, जिसके तहत बैनगंगा नदी पर 12 करोड़ रुपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल बनाया जाएगा.
एक करोड़ से ज्यादा की लागत से बने कॉलेज भवन का लोकार्पण
- क्षेत्र में जल्द खुलेगा आईटीआई
अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जायसवाल ने ग्रामीणों से कहा कि आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर मैं पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मेरा पूरा प्रयास होगा कि अगले वर्ष बरसात से पहले नदी पर पुल निर्माण हो जाए. उन्होंने आगे कहा कि इलाके में आप सब की आईटीआई खोलने की जो मांग थी उसे भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. ताकि आगे से क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पड़े.