बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ा में एक महिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते अपनी दो बेटियों के साथ बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इसका असर देखने को मिला है.
बदहाली और भुखमरी के दौर से गुजर रहीं मां-बेटियों की मदद के लिए विधायक ने राशन-कपड़ों की व्यवस्था कर मकान के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की है. बारिश थमते ही उस राशि से मकान का निर्माण कराया जाएगा. वहीं विधायक ने कहा कि शासन की योजनाओं का भी इस परिवार को शीघ्र लाभ दिलवाया जाएगा.
ईटीवी भारत ने अपनी खबर के जरिए भूखमरी का शिकार हो रहे एक गरीब परिवार की न सिर्फ सहायता की बल्कि उनके जीवन में छाई मायूसी और बेबसी को हटाकर उनके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान बिखेर दी. जिससे बेबस और लाचार परिवार में उम्मीद की किरण जागी है.