ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, बदहाली और भुखमरी के दौर से गुजर रही महिला की मदद के लिए आगे बढ़े हाथ

एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इसका असर देखने को मिला है. विधायक ने राशन-कपड़ों की व्यवस्था कर मकान के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:12 AM IST

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ा में एक महिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते अपनी दो बेटियों के साथ बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इसका असर देखने को मिला है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

बदहाली और भुखमरी के दौर से गुजर रहीं मां-बेटियों की मदद के लिए विधायक ने राशन-कपड़ों की व्यवस्था कर मकान के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की है. बारिश थमते ही उस राशि से मकान का निर्माण कराया जाएगा. वहीं विधायक ने कहा कि शासन की योजनाओं का भी इस परिवार को शीघ्र लाभ दिलवाया जाएगा.

ईटीवी भारत ने अपनी खबर के जरिए भूखमरी का शिकार हो रहे एक गरीब परिवार की न सिर्फ सहायता की बल्कि उनके जीवन में छाई मायूसी और बेबसी को हटाकर उनके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान बिखेर दी. जिससे बेबस और लाचार परिवार में उम्मीद की किरण जागी है.

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ा में एक महिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते अपनी दो बेटियों के साथ बद से बदतर जीवन जीने को मजबूर थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इसका असर देखने को मिला है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

बदहाली और भुखमरी के दौर से गुजर रहीं मां-बेटियों की मदद के लिए विधायक ने राशन-कपड़ों की व्यवस्था कर मकान के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की है. बारिश थमते ही उस राशि से मकान का निर्माण कराया जाएगा. वहीं विधायक ने कहा कि शासन की योजनाओं का भी इस परिवार को शीघ्र लाभ दिलवाया जाएगा.

ईटीवी भारत ने अपनी खबर के जरिए भूखमरी का शिकार हो रहे एक गरीब परिवार की न सिर्फ सहायता की बल्कि उनके जीवन में छाई मायूसी और बेबसी को हटाकर उनके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान बिखेर दी. जिससे बेबस और लाचार परिवार में उम्मीद की किरण जागी है.

Intro:ईटीवी भारत की खबर का असर, बदहाली और भुखमरी के दौर से गुजर रही मां बेटियों की मदद के लिए आगे बढ़े हाथ, विधायक ने राशन कपड़ो की व्यवस्था कर मकान के लिए 1 लाख रु की घोषणा की, गत दिवस इटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, जिसमे मां अपनी बेटियों के साथ जंगल के कन्द मूल खाकर जीवन व्यतीत करने को मजबूर थी,,Body:खबर का असर
कुकड़ा की नानीबाई को विधायक ने एक लाख रू देने की घोषणा की
बारिश थमते ही उस राशि से कराया जाएगा मकान का निर्माण, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई खबर,
भुखमरी से जूझते परिवार के लिए मदद को उठे हाथ
परसवाड़ा (बालाघाट) :- मूलभूत सुविधाओं से वंचित बैगा समुदाय मे एक परिवार की दयनीय स्थिति जिसमें जंगल के कंद मूल खाकर अपना और अपनी बेटियों का जीवन निर्वहन करने वाली एक मां की दुखभरी दास्तान ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई थी, जिसके बाद बेबस और असहाय मां बेटियों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ते दिखाई दे रहें है, जहां पर स्थानीय विधायक सहित, प्रशासनिक अमला एवं समाजसेवियों ने भी आगे आकर परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
विधायक ने की एक लाख रू की घोषणा
         गौरतलब हो कि जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फतेपुर के वनग्राम कुकड़ा में रहने वाली बैगा समुदाय की महिला नानीबाई एवं उसकी दो बेटियां पिछले तीन दिनों से अन्न के दाने को मोहताज थी, और जंगल के कंद मूल खाकर जीवन बसर कर रहीं थी, जिसकी जानकारी लगते ही परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे द्वारा तत्काल परिवार के लिए रसद सामग्री एवं कपड़ों की व्यवस्था की गई, वहीं उन्होने इस परिवार के रहने की व्यवस्था के लिए एक लाख रू देने की घोषणा की ताकि उनके रहने के लिए एक मकान बनाया जा सके, इस दौरान विधायक श्री कांवरे ने कहा कि स्थानीय मीडिया के माध्यम से जैसे ही जानकारी मिली तत्काल उन्होने इस परिवार के लिए खाने पीने के साथ कपड़ों की व्यवस्था की, चूंकि वे क्षेत्र में एक सेवक के रूप में लगातार कार्य कर रहें हैं, उन्होने कहा कि एक लाख रू की राशि देकर इस परिवार के रहने के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इस परिवार को टूटी फूटी झोपड़ी में टपकती छत से राहत मिल सके और उनका खुद का एक अपना घर हो, जहां पर वे खुशी से रह सकें। इस दौरान उन्होने कहा कि जैसे ही बारिश समाप्त होती है उनके द्वारा राशि प्रदाय कर उससे शीघ्र एक मकान की व्यवस्था की जाएगी, वहीं उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का भी इस परिवार को शीघ्र लाभ दिलवाया जाएगा।
इस दौरान भुखमरी और तंगहाली से जीवन गुजार रही मां बेटियों की आंखों में खुशी की चमक दिखलाई दी, साथ ही उनके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान दिखाई पड़ी, जहां कुछ दिन पहले भुखमरी से जूझती मां बेटियां जंगल के कंद मूल खाने को मजबूर थी, वहीं अब उनके घर भी दाल चांवल की व्यवस्था कर दी गई है।
असहाय परिवार की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी द्वारका वंशपाल
खबर प्रसारण के बाद जानकारी मिलते ही मुख्यालय परसवाड़ा निवासी युवा समाजसेवी द्वारका वंशपाल भी अपने साथियों के साथ ग्राम कुकड़ा पंहुचे, जहां पर उन्होने उक्त परिवार से मिल कर उनका हालचाल जाना साथ ही अपनी ओर से चावल, दाल, किराना सामान, सहित झोपड़ी में ढांकने के लिए पालीथीन के साथ ही कुछ नगद राशि भी प्रदाय की, वहीं उन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर उस महिला की झोपड़ी जो लगातार बारिश के चलते जगह जगह से टपक रही थी जिसके अंदर अधिकांश भाग में कीचड़ हो गया था, उसमें पालीथीन डालकर उसको व्यवस्थित किया, ताकि इस परिवार में रह रही मां और बेटियों को फिलहाल बारिश से परेशान न होना पड़े। इस परिवार की मदद के लिए और भी अन्य लोग सामने आए जिन्होने यथासंभव आर्थिक सहायता करते हुए परिवार की मदद की। इस दौरान लोगों के द्वारा मदद देख परिवार के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दी।
साथ ही ईटीवी भारत का धन्यवाद भी किया।

बाईट :- 1 द्वारका वंशपाल, समाजसेवी

2 . रामकिशोर कावरे, विधायक, परसवाड़ाConclusion:बहरहाल ईटीवी भारत ने अपनी खबर के जरिये भूखमरी का शिकार हो रहे एक गरीब परिवार की न सिर्फ सहायता की बल्कि उनके जीवन मे छाई मायूसी और बेबसी को हटाकर उनके चेहरे पर भीनी सी मुस्कान बिखेर दी है, जिससे बेबस और लाचार परिवार में उम्मीद की किरण जागी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.