बालाघाट। बीजेपी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार हैं, उन्होंने उद्योगपतियों का तो कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों को भूल गई यह कहना है खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल. प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के शासनकाल में बीजेपी ने किसानों के कर्जमाफी के बारे में कभी नही सोचा. बीजेपी की शासनकाल में किसान आत्महत्या करने और सड़क पर आंदोलन करने के लिए मजबूर थे.
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने वचन पत्र में किए गए वादों पर अमल किया और प्रदेश के करीब 22 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने बताया कि कर्जमाफी के दूसरे चरण की प्रक्रिया अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी.
नेताओं के गलत फरमान को होगा विरोध
प्रदीप जायसवाल का कहना है कि किसानों को धान खरीदी में परेशानियां हो रही हैं. क्योंकि पूर्व की सरकार 15 वर्षो की व्यवस्था को सुधारने में समय लग रहा हैं. लेकिन शीघ्र ही इस समस्या से भी किसानों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता किसानों के लिए है, किसानों को कोई दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखेंगे और नेताओं का फरमान गलत हो तो उसका विरोध भी करेंगे. उनका कहना है कि वारासिवनी क्षेत्र को पहली बार मंत्री मिला है इसलिए क्षेत्र का विकास हो सके. इसके लिए अत्यधिक राशि लाने का प्रयास किया जाएगा. वारासिवनी के वृहत्ताकार कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित की आम सभा में शामिल होने मंत्री प्रदीप जायसवाल यहां पहुंचे थे.