ETV Bharat / state

खनिज मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र, मोदी और शिवराज पर साधा निशाना

बालाघाट में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटा, जिसमें  5 हजार 5 सौ 90 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख रुपये का ऋण माफ हुआ.

Mineral Minister distributed loan waiver certificate to farmers in Varasivni of Balaghat district
खनिज मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:12 AM IST

बालाघाट। वारासिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे, जिसमें 5590 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ. इस दौरान मंत्री ने मोदी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा.

खनिज मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र

लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव के दौरान किसानों से ऋण माफी का जो वादा किया था, वह पूरा किया जा रहा है. प्रथम चरण में 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया गया, अब दूसरे चरण में 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है. इसके बाद तृतीय चरण में एक लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

गिनाए सरकार के काम
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है, मार्च के बजट के बाद इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की दिशा में काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई है.

मोदी शिवराज पर साधा निशाना
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और आम जनता की अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा करेगी. पिछली सरकार ने 15 सालों के शासन में किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाया, लेकिन किया कुछ भी नहीं. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मदद के नाम पर प्रदेश को मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राशि दी है, जिसके बाद किसानों को बोनस देने में भी बंदिश लगा दी.

कितना कर्ज हुआ माफ

  • पहले चरण में वारासिवनी तहसील के 8 हजार 7 सौ 90 किसानों का 19 करोड़ 55 लाख 48 हजार 1 सौ 8 रुपये का ऋण माफ किया गया है.
  • दूसरे चरण में वारासिवनी तहसील के 9 सौ 5 किसानों का 6 करोड़ 40 लाख 97 हजार 331 रुपये का कर्ज माफ हुआ है, जो राशि बैंक खातों में जमा कर दी गई है.
  • इसके अलावा दूसरे चरण में बालाघाट जिले के सभी 11 तहसील के 5 हजार 5 सौ 90 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख 75 हजार 2 सौ 98 रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं.

बालाघाट। वारासिवनी में आयोजित एक कार्यक्रम में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे, जिसमें 5590 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ. इस दौरान मंत्री ने मोदी सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर निशाना साधा.

खनिज मंत्री ने बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र

लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव के दौरान किसानों से ऋण माफी का जो वादा किया था, वह पूरा किया जा रहा है. प्रथम चरण में 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया गया, अब दूसरे चरण में 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है. इसके बाद तृतीय चरण में एक लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक का ऋण माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

गिनाए सरकार के काम
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है, मार्च के बजट के बाद इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की दिशा में काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई है.

मोदी शिवराज पर साधा निशाना
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और आम जनता की अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा करेगी. पिछली सरकार ने 15 सालों के शासन में किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाया, लेकिन किया कुछ भी नहीं. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मदद के नाम पर प्रदेश को मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राशि दी है, जिसके बाद किसानों को बोनस देने में भी बंदिश लगा दी.

कितना कर्ज हुआ माफ

  • पहले चरण में वारासिवनी तहसील के 8 हजार 7 सौ 90 किसानों का 19 करोड़ 55 लाख 48 हजार 1 सौ 8 रुपये का ऋण माफ किया गया है.
  • दूसरे चरण में वारासिवनी तहसील के 9 सौ 5 किसानों का 6 करोड़ 40 लाख 97 हजार 331 रुपये का कर्ज माफ हुआ है, जो राशि बैंक खातों में जमा कर दी गई है.
  • इसके अलावा दूसरे चरण में बालाघाट जिले के सभी 11 तहसील के 5 हजार 5 सौ 90 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख 75 हजार 2 सौ 98 रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं.
Intro:बालाघाट।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव में किसानों से ऋण माफी का जो वादा किया था वह पूरा किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रदेश के 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक करी ऋण माफ किया गया है और अब दूसरे चरण में 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया गया है। इसके बाद तृतीय चरण में एक लाख रुपये से 02 लाख रुपये तक का ऋण माफ करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। हमारी सरकार अपने वचन पत्र में किये सभी वादों को पूरा करेगी और आम जनता की अपेक्षाओं को भी पूरा किया जायेगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आज वारासिवनी में किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही।वही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा।Body:
खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार किसानों एवं आम जनता की अपेक्षाओं को हर हाल में पूरा करेगी। पूर्व की सरकार ने 15 सालों के शासन के किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाया, लेकिन किया कुछ भी नहीं। हमारी सरकार फसल ऋण माफी के बाद कृषि की लागत को कम करने एवं उन्हें फसलों के अच्छे दाम दिलाने के लिए कार्य करेगी। केन्द्र में यूपीए की सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह देश के किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया था। उसके बाद मध्यप्रदेश की सरकार ने फसल ऋण माफी का काम किया है। खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में अतिवर्षा के कारण किसानों को 08 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन केन्द्र की वर्तमान सरकार ने प्रदेश को मात्र एक हजार करोड़ रुपये की राशि दी है। केन्द्र सरकार ने किसानों को बोनस देने में भी बंदिश लगाई है।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री जायसवाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसल ऋण माफी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की एक अभिनव योजना है। हमारी सरकार ने विरासत में मिले खाली खजाने एवं विपरीत परिस्थियों के बाद भी किसानों से वचन पत्र में किये वादे को पूरा किया है। यह एक चुनौती पूर्ण कार्य था। किसानों की ऋण माफी के इस दूसरे चरण में वारासिवनी तहसील के 905 किसानों का 06 करोड़ 40 लाख 97 हजार 331 रुपये का ऋण माफ हुआ है और यह राशि किसानों के खाते में जमा भी करा दी गई है। प्रथम चरण में वारासिवनी तहसील के 8790 किसानों का 19 करोड़ 55 लाख 48 हजार 108 रुपये का ऋण माफ किया गया है। द्वितीय चरण में बालाघाट जिले के सभी 11 तहसील के 5590 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख 75 हजार 298 रुपये का 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक की ऋण माफ किया गया है। दूसरे चरण के बाद अब तृतीय चरण की ऋण माफी की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी और दो लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जायेगा।
Conclusion:खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी है। मार्च के बजट के बाद इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की दिशा में काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की है। लेकिन राशि बढ़ने से इस योजना में विवाह करने वाले जोड़ों की संख्या अचानक से बढ़ गई। जिसके कारण पात्र जोड़ों को राशि वितरण करने में विलंब हुआ है। अकेले बालाघाट जिले में इस योजना के अंतर्गत होने वाले विवाह की संख्या तीन हजार से बढ़कर 15 हजार हो गई। जिसके कारण इस योजना में हुए विवाह की जांच करना पड़ रहा है। जांच में जो जोड़े पात्र पाये गये हैं उन्हें सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
बाइट प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.