ETV Bharat / state

बालाघाट: रामपायली में लोक महोत्सव का होगा आयोजन , राष्ट्रीय स्तर के कालाकर देंगे प्रस्तुति - lok mahotsav

बालाघाट जिले की रामपायली में हर साल लगने वाला मेला इस बार अलग नजर आएगा. यहां 12 नवंबर से 18 नवंबर तक लोक महोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के गायक और कलाकार शिरकत करेंगे.

रामपायली में लोक महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:15 AM IST

बालाघाट। भगवान राम के पौराणिक महत्व से जुड़ी ऐतिहासिक नगरी रामपायली में हर साल की तरह इस साल भी 12 से 18 नवंबर तक 'रामपायली मेले' का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में संस्कृति विभाग मप्र शासन की ओर से लोक महोत्सव के अलावा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शिरकत करेंगे. इस दौरान लोक उत्सव में 13 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल सुगम संगीत एवं भजन प्रस्तुत करेंगी. बताया जाता है कि रामपायली का पुराना नाम रामपदावली था और भगवान राम वनवास यात्रा के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे.

रामपायली में लोक महोत्सव का आयोजन

12 नवंबर को रामपायली में लोक नृत्य एवं भजन गायन का कार्यक्रम होगा, जिसमें सागर के मनीष यादव ग्रुप द्वारा बरेदी एवं बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, फिर उज्जैन की कृष्णा वर्मा ग्रुप द्वारा मटकी एवं पनिहारिन लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा और दुर्ग के प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन गायन किया जाएगा.

14 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मशहूर कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरण जोशी, पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी एवं अनामिका अंबर द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी. राज्य सरकार में खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मेले को इस बार विशेष स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे एतिहासिक एवं पौराणिक महत्व की नगरी रामपायली को प्रदेश एवं देश में एक विशेष पहचान मिल सकेगी.

14 नवंबर को ही डिंडौरी जिले के मायाराम धुर्वे ग्रुप द्वारा जनजातिय नृत्य करमा एवं शैला प्रस्तुत किये जाएगें. फिर रात्रि में अखिल भारतीय कवि संम्मेलन का आयोजन होगा, इसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरन जोशी, सुश्री पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी, एवं अनामिका अंबर, अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे.17 नवम्बर को रात्रि. में दुय्यम डंण्डार का आयोजन होगा.

बालाघाट। भगवान राम के पौराणिक महत्व से जुड़ी ऐतिहासिक नगरी रामपायली में हर साल की तरह इस साल भी 12 से 18 नवंबर तक 'रामपायली मेले' का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में संस्कृति विभाग मप्र शासन की ओर से लोक महोत्सव के अलावा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी शिरकत करेंगे. इस दौरान लोक उत्सव में 13 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल सुगम संगीत एवं भजन प्रस्तुत करेंगी. बताया जाता है कि रामपायली का पुराना नाम रामपदावली था और भगवान राम वनवास यात्रा के दौरान इसी मार्ग से गुजरे थे.

रामपायली में लोक महोत्सव का आयोजन

12 नवंबर को रामपायली में लोक नृत्य एवं भजन गायन का कार्यक्रम होगा, जिसमें सागर के मनीष यादव ग्रुप द्वारा बरेदी एवं बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, फिर उज्जैन की कृष्णा वर्मा ग्रुप द्वारा मटकी एवं पनिहारिन लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा और दुर्ग के प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन गायन किया जाएगा.

14 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मशहूर कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरण जोशी, पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी एवं अनामिका अंबर द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी. राज्य सरकार में खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मेले को इस बार विशेष स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे एतिहासिक एवं पौराणिक महत्व की नगरी रामपायली को प्रदेश एवं देश में एक विशेष पहचान मिल सकेगी.

14 नवंबर को ही डिंडौरी जिले के मायाराम धुर्वे ग्रुप द्वारा जनजातिय नृत्य करमा एवं शैला प्रस्तुत किये जाएगें. फिर रात्रि में अखिल भारतीय कवि संम्मेलन का आयोजन होगा, इसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरन जोशी, सुश्री पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी, एवं अनामिका अंबर, अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे.17 नवम्बर को रात्रि. में दुय्यम डंण्डार का आयोजन होगा.

Intro:बालाघाट।भगवान राम के पौराणिक महत्व से जुड़ी पवित्र नगरी रामपायली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 से 18 नवम्बर तक रामपायली मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष इस मेले में संस्कृति विभाग म.प्र. शासन की ओर से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध कलाकारों एवं गायको द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।जिसमे प्रमुख रूप से लोक उत्सव में 13 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा सुगम संगीत एवं भजन प्रस्तुत किया जाएगा. 14 नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नामी-गिरामी मशहूर कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरण जोशी, पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी एवं अनामिका अंबर द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।Body:म.प्र. शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पत्रकार वर्ता में रामपायली मेले के आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया कि रामपायली मेले को इस बार विशेष स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे एतिहासिक एवं पौराणिक महत्व की नगरी रामपायली को प्रदेश एवं देश में एक विशेष पहचान मिल सकेगी और यह नगरी पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में व्यापक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर सकेगी । इस मकसद को लेकर 12 से 18 नवम्बर 2019 तक रामपायली में आयोजित मेले में संस्कृति विभाग की ओर से विशेंष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । 12 नवम्बर को रामपायली में लोक नृत्य एवं भजन गायन का कार्यक्रम होगा जिसमें सागर के मनीष यादव गु्रप द्वारा बरेदी एवं बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा । इसके पश्चात् उज्जैन की कृष्णा वर्मा ग्रुप द्वारा मटकी एवं पनिहारिन लोक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा और दुर्ग के प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन गायन किया जाएगा। 13 नवम्बर को रात्रि में सुगम संगीत एवं भजन गायन का कार्यक्रम होगा।  जिसमें सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल द्वारा संगीत एवं भजन प्रस्तुत किया जाएगा । 14 नवम्बर को डिण्डोरी जिले के मायाराम धुर्वे ग्रुप द्वारा जनजातिय नृत्य करमा एवं शैला प्रस्तुत किये जाएगें । इसके पश्चात् रात्रि में अखिल भारतीय कवि संम्मेलन का आयोजन होगा इसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि राहत इंदौरी, अशोक सुंदरानी, अशोक भाटी, किरन जोशी, सुश्री पूनम वर्मा, मनोज मद्रासी, एवं अनामिका अंबर, अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगें । 17 नवम्बर को रात्रि. में दुय्यम डंण्डार का आयोजन होगा ।Conclusion:मंत्री जायसवाल ने बताया कि रामपायली के एतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को नये आयाम तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। रामपायली का पुराना नाम रामपदावली था और कहा जाता है कि भगवान राम इसी मार्ग से गुजरे थे । भगवान राम के वन पथगमन के इस ऐतिहासिक स्थल को देश एवं प्रदेश के पर्यटन नक्शे पर लाने का प्रयास किया जाएगा ।
वारासिवनी क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है कि अनुराधा पौडवाल जैसी बड़ी कलाकार सुगम संगीत एवं भजन गायन के लिए वारासिवनी पधार रही है। इसी प्रकार कवि सम्मेलन में आ रहे सभी कवि देश भर में प्रसिद्ध है और पहली बार वारासिवनी आ रहे है ।
बाइट प्रदीप जायसवाल खनिज मंत्री मध्यप्रदेश शासन।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.