इंदौर: इंदौर में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक आदिवासी परिवार को अच्छा इलाज व सरकारी नौकरी देने का लालच देकर धर्मांतरण करवाने का प्रयास किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने केरल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है. एफआईआर भी दर्ज की गई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वे लोग किसके कहने पर इस काम में लगे हैं.
आदिवासी परिवार को लिया झांसे में
इंदौर पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण के मामले में दंपती से पूछताछ के आधार पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस के अनुसार इंदौर के स्कीम नंबर 136 में अलीराजपुर का एक आदिवासी परिवार रहता है. इनके परिवार में कुछ सदस्य पिछले दिनों बीमार हो गए. इसकी जानकारी क्षेत्र में ही रहने वाले एक दंपती को लगी. आरोप है कि दोनों आदिवासी परिवार के घर पहुंचे और इलाज का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि अगर धर्म परिवर्तन कर लोगे तो सरकारी नौकरी भी मिलेगी.
- 'पैसों का लालच देकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन', इंदौर में हिंदू जागरण मंच का बड़ा आरोप
- रतलाम में धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा
केरल के दंपती ने आदिवासी परिवार को 6 लाख रुपये की मदद देने का भी भरोसा दिया. यह भी कहा कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी, मकान भी मिल जाएगा. इतना ढेर सारा लालच देने की बातें सुनकर आदिवासी परिवार के मुखिया को कुछ शक हुआ. इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को भी लगी. मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और केरल के दंपती को अपने साथ लेकर पुलिस थाने पहुंचे. इस मामले में एसीपी आदित्य सिंह का कहना है "धर्मांतरण के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया कया है."