बालाघाट। जिले के वारासिवनी जनपद के कोस्तें गांव में बिजली का तार टूटकर घर पर गिर गया, जिससे एक किसान के घर में आग लग गई. इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. घटना के वक्त किसान खेत में काम कर रहा था.
घर जल जाने से किसान को करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह किसान नृपेंद्र बिसेन के घर के ऊपर से निकला बिजली का तार अचानक टूटकर मकान पर गिर गया. घटना के समय विद्युत प्रवाह चालू रहने से उससे निकलने वाली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
घर में लगी इस आग को पड़ोसियों ने देखकर तत्काल मकान मालिक को बताया और ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर अमले ने तत्काल आग बुझाना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गृहस्थी का अधिकांश समान आग की भेंट चढ़ गया था.