ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत, पुत्र घायल

author img

By

Published : May 20, 2021, 6:35 AM IST

मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं एक झुलस गया, जिसका इलाज जारी है.

father-dies-due-to-lightning-fall
आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत

बालाघाट। बुधवार की शाम अचानक मौसम में आये बदलाव के चलते तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम फतेपुर निवासी मोहपत कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया. इस दौरान मृतक के भांजे गणेश भलावी ने बताया कि शाम तकरीबन 4.30 बजे मामा मोहपत सिंह और उनके दोनों बेटे संतोष और अर्जुन मकान की छत ढकने के लिए मकान के ऊपर चढ़े थे, जिसमें संतोष और अर्जुन नीचे उतर चुके थे, वहीं मोहपत सिंह मकान में खपरैल न होने की वजह से मकान की छत पर त्रिपाल ढक रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और बेहोश होकर वह नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया. एम्बुलेंस के समय पर न आने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि नीचे खड़े उसके 18 वर्षीय एक पुत्र अर्जुन जिसने अपने हाथ में लोहे का सब्बल रखा हुआ था, वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और झुलस गया. जिसका बाया हाथ और पैर दोनों झुलस गए. जिसके बाद घायल युवक अर्जुन कुमरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

lightning fall: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवक झुलसे

तेज आंधी तूफान ने बरपाया कहर

बुधवार की शाम अचानक से मौसम बदलने के कारण तेज आंधी तूफान और जोरदार बारिश होने के चलते क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ. ग्रामीणों ने बताया की, तेज आंधी तूफान के चलते ग्राम पोण्ड़ी में तीन मकान के छत गिरने और बघोली के एक घर में पूरी की पूरी छत उड़ गई. वहीं भीड़ी चौराहे पर आसपास कुछ बिजली का पोल गिरने की भी खबर है.

बालाघाट। बुधवार की शाम अचानक मौसम में आये बदलाव के चलते तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम फतेपुर निवासी मोहपत कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया. इस दौरान मृतक के भांजे गणेश भलावी ने बताया कि शाम तकरीबन 4.30 बजे मामा मोहपत सिंह और उनके दोनों बेटे संतोष और अर्जुन मकान की छत ढकने के लिए मकान के ऊपर चढ़े थे, जिसमें संतोष और अर्जुन नीचे उतर चुके थे, वहीं मोहपत सिंह मकान में खपरैल न होने की वजह से मकान की छत पर त्रिपाल ढक रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और बेहोश होकर वह नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया. एम्बुलेंस के समय पर न आने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि नीचे खड़े उसके 18 वर्षीय एक पुत्र अर्जुन जिसने अपने हाथ में लोहे का सब्बल रखा हुआ था, वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और झुलस गया. जिसका बाया हाथ और पैर दोनों झुलस गए. जिसके बाद घायल युवक अर्जुन कुमरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

lightning fall: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवक झुलसे

तेज आंधी तूफान ने बरपाया कहर

बुधवार की शाम अचानक से मौसम बदलने के कारण तेज आंधी तूफान और जोरदार बारिश होने के चलते क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ. ग्रामीणों ने बताया की, तेज आंधी तूफान के चलते ग्राम पोण्ड़ी में तीन मकान के छत गिरने और बघोली के एक घर में पूरी की पूरी छत उड़ गई. वहीं भीड़ी चौराहे पर आसपास कुछ बिजली का पोल गिरने की भी खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.