बालाघाट। यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय यादव का शव बालाघाट के ही डेंजर रोड मार्ग में पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने पीएम की कार्रवाई बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक व मानसिक तनाव के चलते प्रधान आरक्षक ने यह कदम उठाया है.
कोतवाली टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि, रोज की तरह यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय यादव सुबह 10 बजे ड्रेसअप होकर घर से निकले, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. टीआई यातायात ने इसकी जानकारी परिजनों से ली, तो पता चला कि वो तो तय समय पर घर से निकल गए हैं. शाम को कंट्रोल रूम में सूचना आई कि, किसी व्यक्ति ने शहर के डेंजर रोड स्थित जंगल में फांसी लगा ली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि, कुछ दिनों से विजय यादव पारिवारिक कारणों से मानसिक रूप से परेशान थे. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.