ETV Bharat / state

Balaghat Encounter बालाघाट में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, 12 लाख का इनामी ढेर, CM शिवराज ने किया अभिनंदन

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 9:52 PM IST

बालाघाट में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें हाक फोर्स की टीम ने एक नक्सली को मार गिया है(Balaghat encounter between police and naxalites). इसके ऊपर 12 लाख रुपए का ईनाम था. इस मुठभेड़ में कई और भी नक्सली घायल हुए हैं. सीएम शिवराज ने इसके लिए अभिनंदन किया है.

balaghat encounter between police and naxalites
बालाघाट में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़

बालाघाट। मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच बालाघाट में हाक फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया गया, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. रविवार तड़के को पुलिस नक्सल की मुठभेड़ में एक 12 लाख रुपए का ईनामी नक्सली ढ़ेर हो गया है(Balaghat encounter between police and naxalites). इसकी पुष्टी पुलिस विभाग ने की है. पुलिस ने बताया कि हर्राटोला के जंगल में सर्च आपरेशन जारी है. इस मामले पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, "मैं हॉक फोर्स के जवानों का इस सफलता के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं. मुझे और संपूर्ण मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है."

1 नक्सली ढ़ेर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि, यह मुठभेड़ जिले के रूपझार थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई. पुलिस को अभी तक 1 नक्सली का शव मिला है. इसमें और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जंगल में तलाश जारी है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का नाम रूपेश है, जिस पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 12 लाख का ईनाम घोषित था(Balaghat 12 lakh inami naxalite died). यह कान्हा भैरम देव दलम के सक्रिय नक्सली कबीर का गार्ड था. मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है.

Balaghat Naxal Encounter मंडला-बालाघाट के जंगल में एनकाउंटर, हॉक फोर्स ने मार गिराए 4 नक्सली, 3 के शव बरामद

पहले भी मुठभेड़ में मारा गया है 2 नक्सली: करीब 2 सप्ताह पहले भी मंडला-बालाघाट जिले की सीमा पर हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. यह मुठभेड़ भी सुबह हुई थी, इसमें मारे गए नक्सलियों में एक जीआरबी, केबी डिवीजन की समन्वय टीम का प्रभारी गणेश मरावी (35) और भोरमदेव कमेटी पीएल-2 का एसीएम कमांडर राजेश था. 1 महिला नक्सली फरार हो गई थी. राजेश छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टमाइंड हिडमा के साथ काम कर चुका है.

बालाघाट। मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच बालाघाट में हाक फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया गया, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. रविवार तड़के को पुलिस नक्सल की मुठभेड़ में एक 12 लाख रुपए का ईनामी नक्सली ढ़ेर हो गया है(Balaghat encounter between police and naxalites). इसकी पुष्टी पुलिस विभाग ने की है. पुलिस ने बताया कि हर्राटोला के जंगल में सर्च आपरेशन जारी है. इस मामले पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, "मैं हॉक फोर्स के जवानों का इस सफलता के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं. मुझे और संपूर्ण मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है."

1 नक्सली ढ़ेर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि, यह मुठभेड़ जिले के रूपझार थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई. पुलिस को अभी तक 1 नक्सली का शव मिला है. इसमें और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जंगल में तलाश जारी है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का नाम रूपेश है, जिस पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 12 लाख का ईनाम घोषित था(Balaghat 12 lakh inami naxalite died). यह कान्हा भैरम देव दलम के सक्रिय नक्सली कबीर का गार्ड था. मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है.

Balaghat Naxal Encounter मंडला-बालाघाट के जंगल में एनकाउंटर, हॉक फोर्स ने मार गिराए 4 नक्सली, 3 के शव बरामद

पहले भी मुठभेड़ में मारा गया है 2 नक्सली: करीब 2 सप्ताह पहले भी मंडला-बालाघाट जिले की सीमा पर हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. यह मुठभेड़ भी सुबह हुई थी, इसमें मारे गए नक्सलियों में एक जीआरबी, केबी डिवीजन की समन्वय टीम का प्रभारी गणेश मरावी (35) और भोरमदेव कमेटी पीएल-2 का एसीएम कमांडर राजेश था. 1 महिला नक्सली फरार हो गई थी. राजेश छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टमाइंड हिडमा के साथ काम कर चुका है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.