ETV Bharat / state

Balaghat Crime News: 2 दिन से लापता छात्रा का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई आशंका

बालाघाट के ग्राम कोसमी में एक युवती का शव कुएं में तैरता मिला. बताया जा रहा है कि युवती 1 मार्च से घर से गायब थी. उसकी सब जगह तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. आज शुक्रवार को मुहल्ले के कुएं से शव बरामद हुआ.

balaghat crime news
कुएं में मिला युवती का शव
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:55 PM IST

बालाघाट। ग्रामीण थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता युवती की लाश मोहल्ले के ही कुएं से बरामद हुई है. घटना ग्राम कोसमी के अहीर मोहल्ले की है. 23 साल की मृतिका ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की या उसके साथ कोई अन्य घटना हुई है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है. ग्रामीण पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

1 मार्च से गायब थी युवती: प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी. वह गर्ल्स कॉलेज बालाघाट में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. जिसके माता-पिता और भाई मजदूरी करते हैं. बताया गया कि 1 मार्च को सुबह 4 बजे युवती घर से निकली थी, जिसे जाते हुए उसकी मां ने देखा भी था. परिवार के लोग समझे की वापस आ जाएगी, किंतु वह वापस नहीं लौटी. परिजनों द्वारा 2 दिन तक उसे रिश्तेदारों और अन्य जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली. 2 मार्च को युवती के गुम होने की रिपोर्ट ग्रामीण थाने में दर्ज कराई थी.

कुएं में मिला शव: तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान 3 मार्च को सुबह मोहल्ले के सुरेश हट्टेवार की बाड़ी के कुएं में एक युवती की लाश दिखाई दी. खबर मिलते ही विशाखा की परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने युवती की अपनी बेटी के रूप में पहचान की. सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कुएं से युवती की लाश बाहर निकलवाई और पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

परिजनों को मौत पर संदेह: युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की या अन्य वजह से उसकी मौत हुई अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुएं में डूबने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राहुल यादव ने बताया कि युवती उसके बड़े पिता की बेटी है. 1 मार्च को सुबह 4:00 बजे से गायब थी, कई जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. आज शुक्रवार को घर से 100 मीटर दूर मोहल्ले के कुएं में उसकी लाश देखी गई. राहुल यादव ने अपनी बहन की मौत पर संदेह करते हुए उसके साथ कोई अनहोनी होने की संभावना जताई है.

बालाघाट। ग्रामीण थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता युवती की लाश मोहल्ले के ही कुएं से बरामद हुई है. घटना ग्राम कोसमी के अहीर मोहल्ले की है. 23 साल की मृतिका ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की या उसके साथ कोई अन्य घटना हुई है, इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है. ग्रामीण पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

1 मार्च से गायब थी युवती: प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी. वह गर्ल्स कॉलेज बालाघाट में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. जिसके माता-पिता और भाई मजदूरी करते हैं. बताया गया कि 1 मार्च को सुबह 4 बजे युवती घर से निकली थी, जिसे जाते हुए उसकी मां ने देखा भी था. परिवार के लोग समझे की वापस आ जाएगी, किंतु वह वापस नहीं लौटी. परिजनों द्वारा 2 दिन तक उसे रिश्तेदारों और अन्य जगह तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली. 2 मार्च को युवती के गुम होने की रिपोर्ट ग्रामीण थाने में दर्ज कराई थी.

कुएं में मिला शव: तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान 3 मार्च को सुबह मोहल्ले के सुरेश हट्टेवार की बाड़ी के कुएं में एक युवती की लाश दिखाई दी. खबर मिलते ही विशाखा की परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने युवती की अपनी बेटी के रूप में पहचान की. सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कुएं से युवती की लाश बाहर निकलवाई और पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

परिजनों को मौत पर संदेह: युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की या अन्य वजह से उसकी मौत हुई अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुएं में डूबने से मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राहुल यादव ने बताया कि युवती उसके बड़े पिता की बेटी है. 1 मार्च को सुबह 4:00 बजे से गायब थी, कई जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. आज शुक्रवार को घर से 100 मीटर दूर मोहल्ले के कुएं में उसकी लाश देखी गई. राहुल यादव ने अपनी बहन की मौत पर संदेह करते हुए उसके साथ कोई अनहोनी होने की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.