बालाघाट। मध्यप्रदेश का अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में 29 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. निर्वाचन को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की है. आपको बता दें कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला लगभग 17 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे.
1 हजार 637 मतदान केंद्र
बालाघाट-सिवनी लोकसभा संसदीय सीट के लिए 2 हजार 275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 लाख 67 हजार 725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1 हजार 787 सर्विस वोटर की संख्या हैं. बालाघाट जिले की बात की जाए तो 1 हजार 637 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 14 ऐसे मतदान केंद्र हैं. जहां पर सभी कर्मचारी महिला ही रहेगी. वहीं महिला एवं पुरुष मिश्रित कर्मचारी वाले मतदान केंद्रों की संख्या 572 है. साथ ही 1 हजार 51 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां पर पुरुष सदस्यों द्वारा मतदान कराया जाएगा.
238 अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र
बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित होने कारण 591 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनको क्रिटिकल मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें 238 अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र हैं. 164 ऐसी मतदान केंद्र हैं जहां पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. वहीं 164 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. जिले के मतदान केंद्रों और मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए 168 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं, वहीं चुनाव कार्य में नियुक्त 10 हजार 183 कर्मचारियों को ईडीसी और 117 कर्मचारियों को 917 कर्मचारियों को डाक मत पत्र जारी किए गए हैं. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए 493 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं.
3 हजार 274 बैलट यूनिट
कलेक्टर दीपक ने बताया कि बालाघाट जिले के 1 हजार 637 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए 3 हजार 274 बैलट यूनिट,1 हजार 637 कंट्रोल यूनिट और 1 हजार 637 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा रिजर्व में सेक्टर ऑफिसर के पास ईवीएम उपलब्ध रहेगी. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. वहीं मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल के इंतजाम किये गए हैं.
क्रिटिकल बूथ पर 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
591 ऐसे मतदान केंद्र है जिसको अति संवेदनशील क्रिटिकल मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है. इन केंद्रों की सुरक्षा के लिए 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है वहीं सुरक्षा के लिहाज से 14 इंटरस्टेट और 9 इंटर डिस्ट्रिक्ट लगाए गए हैं, जहां पर सघन रूप से लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग की जायेगी आपको बता दें कि बालाघाट में मतदान कराना प्रशासनिक अधिकारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है लेकिन प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान कराने का दावा कर रहा है.